Gold-Silver Price Today 07 March 2024: सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का आज का भाव

Gold-Silver Price Today 07 March 2024: सोने-चांदी के वायदा भाव में सुस्त शुरुआत के बाद सुधार देखने को मिल रहा है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। लेकिन अब देर शाम दोनों की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

Update: 2024-03-07 03:50 GMT

Gold-Silver Price Today 07 March 2024: सोने-चांदी के वायदा भाव में सुस्त शुरुआत के बाद सुधार देखने को मिल रहा है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। लेकिन अब देर शाम दोनों की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को सोने के वायदा भाव चढ़कर 65,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। वायदा भाव के साथ ही सोने के हाजिर भाव आज दिल्ली में 150 रुपये चढ़कर 65,150 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। लेकिन चांदी के हाजिर भाव 400 रुपये गिरकर 74,500 रुपये प्रति किलो रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव में सुधार देखने को मिला।

सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 143 रुपये की गिरावट के साथ 64,702 रुपये के भाव पर खुला। लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 60 रुपये की तेजी के साथ 64,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 64,972 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 64,679 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मंगलवार को सोने के वायदा भाव ने 65,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज सुस्त रही। लेकिन देर शाम इसकी कीमतों में भी चमक लौट आई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 171 रुपये की गिरावट के साथ 73,202 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 81 रुपये की तेजी के साथ 73,455 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 73,570 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,022 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। लेकिन बाद में इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला। Comex पर सोना 2,136.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,141.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.60 डॉलर की तेजी के साथ 2,143.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.89 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 23.98 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 24.02डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Tags:    

Similar News