Gold Price Today: रेकार्ड हाई के बाद सोने की रफ़्तार थमी, चांदी भी फिसली, क्या और टूटेंगे भाव? जानें आज के ताज़ा रेट

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद सोने में मुनाफावसूली दिख रही है। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 4,822 डॉलर प्रति औंस फिसल गया।

Update: 2026-01-23 03:53 GMT

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने की कीमतों में अब नरमी देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश की मांग घटने और मुनाफावसूली बढ़ने से सोना नीचे आ गया है। इसका असर घरेलू बाजार में भी साफ दिखा जहां प्रमुख शहरों में गोल्ड रेट में गिरावट दर्ज की गई है।

इंटरनेशनल मार्केट में क्यों फिसला सोना?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव फिसलकर 4,822.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक भू-राजनीतिक तनाव कम होने से निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की।
इस गिरावट की बड़ी वजह डोनाल्ड ट्रंप का बयान भी माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड को लेकर पहले दी गई टैरिफ धमकियों से पीछे हटने और सैन्य कार्रवाई से इनकार करने की बात कह दी है। इससे वैश्विक स्तर पर तनाव कुछ हद तक कम हुआ और सेफ हेवन के तौर पर सोने की चमक फीकी पड़ी है।
भारत में सोने के ताज़ा भाव
देश में 23 जनवरी की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर 1,54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,41,590 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
अन्य प्रमुख शहरों में भी गोल्ड की कीमतें
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता:
22 कैरेट – 1,41,440 रुपये | 24 कैरेट – 1,54,300 रुपये
पुणे, बेंगलुरु:
22 कैरेट – 1,41,440 रुपये | 24 कैरेट – 1,54,300 रुपये
प्रमुख शहरों में गोल्ड रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली 1,41,590 1,54,450
मुंबई 1,41,440 1,54,300
अहमदाबाद 1,41,490 1,54,350
चेन्नई 1,41,440 1,54,300
कोलकाता 1,41,440 1,54,300
हैदराबाद 1,41,440 1,54,300
जयपुर 1,41,590 1,54,450
भोपाल 1,41,490 1,54,350
लखनऊ 1,41,590 1,54,450
चंडीगढ़ 1,41,590 1,54,450
चांदी की चाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी कमजोरी देखी गई। 22 जनवरी की सुबह घरेलू बाजार में चांदी 3,30,100 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार करती दिखी। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 94.91 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतें घरेलू मांग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम और डॉलर की चाल से प्रभावित होती हैं।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने दिसंबर 2026 के लिए सोने का अनुमान बढ़ाकर 5,400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि वैश्विक नीतिगत जोखिमों के चलते लंबी अवधि में निवेशक सोने से दूरी नहीं बनाएंगे।
फिलहाल, बाजार की नजरें अंतरराष्ट्रीय राजनीति और फेड से जुड़े संकेतों पर टिकी हैं, जो आगे सोने और चांदी की कीमतों की दिशा तय करेंगे।
Tags:    

Similar News