Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब सस्ता हुआ तेल, यहां जानिए नया दाम...

Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब सस्ता हुआ तेल, यहां जानिए नया दाम...

Update: 2025-06-01 08:53 GMT

Edible Oil Price

Edible Oil Price: आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ने आम जनता को एक बड़ी रहत दी है। सरकार ने कच्चे पाम तेल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर मूल सीमा शुल्क को पहले के 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया। यह फैसला वित्त मंत्रालय की नई अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है। इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

दरअसल, वित्त मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया, इन तीनों तेलों के इम्पोर्ट ड्यूटी को अब 27.5 परसेंट से घटाकर 16.5 परसेंट कर दिया गया है। इनमें सरचार्ज और सेस भी शामिल हैं। रिफाइंड ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 32.5 परसेंट है, जबकि इफेक्टिव ड्यूटी 35.75 परसेंट है। सरकार ने यह कदम एक ऐसे वक्त पर उठाया, जब दुनिया में कुकिंग ऑयल के सबसे बड़े इम्पोर्टर भारत ने 2023-24 1.32 लाख करोड़ रुपये के 159.6 लाख टन खाने के तेल का आयात किया। भारत खाने के तेल की अपनी 50 परसेंट जरूरत को आयात कर पूरा करता है, जिसमें पाम ऑयल मलेशिया और इंडोनेशिया से और सोयाबीन तेल मुख्य रूप से ब्राजील और अर्जेंटीना से मंगाया जाता है।

बता दें कि, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के प्रेसिडेंट संजीव अस्थाना ने कहा, कच्चे और रिफाइंड तेलों के बीच शुल्क अंतर को 8.25 परसेंट से बढ़ाकर 19.25 परसेंट करने का सरकार का निर्णय एक साहसिक और समय पर उठाया गया कदम है। इससे रिफाइंड पामोलीन के आयात में कमी आएगी और मांग पुनः कच्चे पाम तेल की ओर बढ़ेगी। जिससे घरेलू रिफाइनिंग सेक्टर को पुनः बल मिलेगा।

Tags:    

Similar News