महिला IPS मेन्स में फेल: यूपीएससी मेन्स में फेल होने के बाद आईपीएस ने ट्विटर पर शेयर की अपनी बात, आईआरएस ने लिखा...

Update: 2022-12-07 10:45 GMT

NPG DESK. एक महिला आईपीएस अधिकारी यूपीएससी मेन्स परीक्षा में फेल हो गईं। उन्होंने यह बात माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर की। देखते ही देखते यह खबर वायरल हो गई। बड़ी संख्या में यूजर्स ने उन्हें बताया कि वे भी मेन्य क्लीयर नहीं कर पाए। इनमें एक आईआरएस अफसर भी शामिल हैं, जिन्होंने बताया कि इस बार वे प्रीलिम्स ही पास नहीं हो सकीं।

पश्चिम बंगाल कैडर की आईपीएस नीरजा शाह ने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। उन्हें 213 रैंक मिली थी और इंडियन पुलिस सर्विस के लिए सलेक्शन हुआ था। इस साल नीरजा फिर से यूपीएससी में शामिल हुईं। उन्होंने प्रीलिम्स तो पास कर लिया, लेकिन मेन्स की परीक्षा में फेल हो गईं।

यह जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए नीरजा ने लिखा, यूपीएससी 2013 में 213 रैंक प्राप्त करने के बाद भी यूपीएससी मेंस क्लीयर नहीं हो सका। वास्तव में यह बहुत अप्रत्याशित है। आखिरकार आप यही देखते हैं कि यह परीक्षा आपके नियंत्रण से परे बहुत सारे कारकों पर निर्भर है। सीखने की कोशिश कर रही हूं कि अपनी सफलताओं के साथ-साथ अपनी असफलताओं के बारे में कैसे बात की जाए। आईपीएस पश्चिम बंगाल!

जब यह मैसेज वायरल हो गया तो उन्होंने फिर लिखा, वाह यह तो लोकप्रिय हो गया। कुछ स्पष्टीकरण- 1. अब दोबारा परीक्षा नहीं लिख रही। जीवन के अगले चरण में जाने के लिए अच्छा महसूस कर रही हूं। 2. देश में कहीं भी सेवा करने के लिए तैयार हूं और खुश हूं। पश्चिम बंगाल में मेरा स्वागत करने के लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

नीरजा शाह की इस पोस्ट पर आईआरएस अनुजा मूसले ने उन्हें बताया कि 2020 में अच्छी रैंक में पास होने के बाद वे प्री िलम्स पास नहीं कर पाई थीं। उन्होंने अपनी असफलता को शेयर करने के लिए नीरजा को विनम्र बताया है।

बता दें कि नीरजा ने गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री पूरी की है। उन्होंने LAMP फेलोशिप भी हासिल की है। दो बार फेल होने के बाद तीसरे अटेम्प्ट में नीरजा आईपीएस के लिए सलेक्ट हुई हैं।

Tags:    

Similar News