IPS Rajanala Smruthik Biography in Hindi: आईपीएस राजनाला स्मृतिक का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस राजनाला स्मृतिक?

IPS Rajanala Smruthik Biography in Hindi: Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth:– राजनाला स्मृतिक छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। मूलतः वे तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं। एनआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। पूर्व में वे असिस्टेंट कमांडेंट भी रह चुके हैं।

Update: 2024-07-09 12:32 GMT
IPS Rajanala Smruthik Biography in Hindi: आईपीएस राजनाला स्मृतिक का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस राजनाला स्मृतिक?

IPS Rajanala Smruthik

  • whatsapp icon

( IPS Rajanala Smruthik Biography in Hindi:Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। राजनाला स्मृतिक छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वह मूलतः तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं। एनआईटी से बीटेक करने के बाद 6 वें अटेम्प्ट में 466 रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। खास बात यह है कि आईएएस से पहले उन्होंने आईपीएस ही रिफ्रेंस भरा था। आईपीएस में चयन से पहले असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी में रह चुके हैं। आइए जानते हैं उनके बारे...

जन्म और शिक्षा:–

राजनाला स्मृतिक छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः तेलंगाना राज्य के वारंगल के रहने वाले है। उनका जन्म वारंगल में 14 मई 1992 को हुआ है। राजनाला स्मृतिक के पिता मेहर मोहन राव व माता माता सरला दोनों अधिवक्ता हैं। राजनाला स्मृतिक अपने माता पिता की इकलौती संतान हैं। राजनाला स्मृतिक की दसवीं तक की शिक्षा वारंगल के सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी हुई। दसवीं में उनके 90.5% अंक आए थे। ग्यारहवीं व बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने भौतिकी,रसायन व गणित विषय के साथ हैदराबाद के विजय रत्ना जूनियर कॉलेज से उत्तीर्ण की। बारहवीं में उन्होंने 91.1% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। बारहवीं के बाद एआईईईई एग्जाम क्रैक कर के एनआईटी वारंगल से बायोटेक्नोलाजी ब्रांच से बीटेक किया। 2013 में वे बीटेक पास आउट हो गए।

प्राइवेट नौकरी के साथ तैयारी:–

राजनाला स्मृतिक का बीटेक के फाइनल ईयर में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयन मल्टीनेशनल कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज हैदराबाद में हो गया। यहां उन्होंने 2013 से 2017 तक जॉब किया। जॉब करते-करते ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

आईपीएस बनने का था सपना, आईएएस से पहले भरा आईपीएस का विकल्प:–

राजनाला स्मृतिक जब बीटेक कर रहे थे तो उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर के एक आईपीएस से मिलने का अवसर मिला। उनके कॉलेज के सहपाठी व बैचमेट के पिता पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान दोस्त के पिता से मिलकर आईपीएस बनने की प्रेरणा स्मृतिक को मिली। स्मृतिक राजनाला ने प्राइवेट कंपनी में नौकरी के दौरान यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2013 से 2017 तक के नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और चार अटेम्प्ट दिलाया पर सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके चलते 2017 में नौकरी से इस्तीफा देकर पूरी तरह खुद को तैयारी में झोंक दिया। यूपीएससी 2019 में अपने छठवें अटेम्प्ट में 466 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक की। इससे पहले के दो प्रयासों में वे मेंस तक पहुंचे थे पर सफलता नही मिली। छठवें अटेम्प्ट में मेंस क्लियर कर इंटरव्यू में पहुंचे और अपने पहले ही इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन कर आईपीएस बने।

राजनाला स्मृतिक ने वैकल्पिक विषय के रूप में एंथ्रोपोलॉजी सब्जेक्ट चुना था। उन्होंने आईएएस से पहले आईपीएस का विकल्प भरा था। जिसके चलते इंटरव्यू बोर्ड ने उनसे आईपीएस के संबंध में काफी सवाल किए थे। फोटोग्राफी शौक होने के चलते फोटोग्राफी के बारे में पूछा गया। आईपीएस बनने से पहले यूपीएससी के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए स्मृतिक राजनाला का चयन हुआ था। असिस्टेंट कमांडेंट की 6 महीने तक के ट्रेनिंग स्मृतिक पूरी की चुके थे। ट्रेनिंग के दौरान ही उनका आईपीएस के लिए चयन हो गया। उनसे इंटरव्यू में असिस्टेंट कमांडेंट के संबंध में भी प्रश्न पूछे गए थे।

प्रोफेशनल कैरियर:–

स्मृतिक राजनाला ने 10 अक्टूबर 2020 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से ट्रेनिंग खत्म करने के पश्चात फील्ड ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर उनकी नियुक्ति जगदलपुर जिले में हुई। जगदलपुर में वे परपा थाना प्रभारी रहे। इस दौरान एनडीपीएस के मामलों में कार्यवाही के अलावा नक्सल एरिया में एक कैंप भी खोलने में शामिल रहे। जगदलपुर के बाद सीएसपी अंबिकापुर बनकर गए। अंबिकापुर में उन्होंने अंधे कत्ल का खुलासा किया। 2022 के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड को कमांड भी किया।

अंबिकापुर के बाद राजनाला स्मृतिक दंतेवाड़ा जिले में एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन के पद पर पदस्थ हुए। यहां पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश में तीन नक्सली मुठभेड़ राजनाला स्मृतिक के नेतृत्व में हुआ। एक एनकाउंटर में 12 दूसरे में 6 व तीसरे में 8 नक्सली मारे गए थे। नक्सल ऑपरेशन के दबाव के चलते काफी नक्सलियों ने सरेंडर भी किया व कई गिरफ्तारियां भी हुई। वर्तमान में स्मृतिक राजनाला एडिशनल एसपी नक्सल ऑपरेशन दंतेवाड़ा के पद पर पदस्थ हैं।

हॉबीज:–

स्मृतिक राजनाला को फोटोग्राफी व रनिंग का शौक है।

जीवन साथी:–

स्मृतिक राजनाला की 2020 में

कृष्णा श्री से शादी हुई हैं। कृष्णा श्री हाउस वाइफ है।

Full View

Tags:    

Similar News