IPS Pooja Kumar: आईपीएस पूजा कुमार ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपना बर्थ डे: आईएएस पति ने की मेजबानी, कलेक्‍टर ने परोसा भोजन और बना यादगार

IPS Pooja Kumar: सरकारी स्कूल के पहले पीटीएम में आईपीएस पूजा कुमार ने बर्थडे पर बच्चों को दिया न्यौता भोज, सरकंडा कन्या शाला में आयोजित बैठक में कलेक्टर हुए शामिल

Update: 2024-08-06 12:46 GMT
IPS Pooja Kumar: आईपीएस पूजा कुमार ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपना बर्थ डे: आईएएस पति ने की मेजबानी, कलेक्‍टर ने परोसा भोजन और बना यादगार
  • whatsapp icon

IPS Pooja Kumar: बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार मंगलवार को पूरे में जिले में प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 198 संकुलों में हुआ। बड़ी संख्या मे पालकों ने हिस्सा लिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण शामिल हुए। पहले पीटीएम में आईपीएस पूजा कुमार ने अपने बर्थडे पर बच्चों को न्यौता भोज दिया। आईपीएस पूजा कुमार के साथ उनके आईएएस पति अम‍ित कुमार ने मेजबानी की न्यौता भोज में कलेक्टर अवनीश शरण के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर से लेकर शिक्षक शामिल हुए।

न्यौता भोज से पहले पीटीएम में उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आप अपने बच्चे के बारे में कुछ बताइए इस पर पालकों ने अपने बच्चों के विषय में खुलकर बात की। एक पालक ने अपनी बेटी के विषय में स्वरचित एक मुक्तक भी सुनाया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के मन में एक संकल्प एक उद्देश्य होना चाहिए। जब तक यह नहीं होगा तब तक बच्चा लक्ष्य निर्धारित नही कर पायेगा। जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा तब तक जीवन में अनुशासन नहीं आयेगा।


शिक्षकों को हफ्ते या 15 दिन में कम से कम एक बार करियर गाइडेंस की क्लास लेनी चाहिए। नंबर लाना उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होना चाहिए। जो बच्चा जीवन में, समाज में, करियर में अच्छा करता है उसके पीछे उसके शिक्षक और पालक का विशेष योगदान होता है। पालकों को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के आलावा लगातार इसके साथ जुड़े रहना होगा। बच्चा आज स्कूल में क्या सीखा,आज क्या-क्या पढ़ाई हुई, उसके दोस्त कौन-कौन हैं यह ध्यान देते रहना होगा।


इस पर फोकस रहा पीटीएम

चर्चा हेतु मुख्य 12 बिन्दु निर्धारित थे जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा तथा विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना आदि शामिल रहा।

शिक्षक तृप्ति शर्मा ने खोला जादुई पिटारा

जादुई पिटारा के विषय में जानकारी देते हुए तृप्ति शर्मा ने विभिन्न जादुई खेल का प्रदर्शन किया जो की पालकों को बहुत पसंद आया तब शिक्षिका तृप्ति शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार यह जादू देखकर मजा आया वैसे ही बच्चे भी इसमें बड़ा मजा लेते हैं और यह सीखने सिखाने की गतिविधि से जुड़ा हुआ है।

Tags:    

Similar News