IPS Badri Narayan Meena Biography in Hindi: आईपीएस बद्री नारायण मीणा का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस बद्री नारायण मीणा?

IPS Badri Narayan Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईपीएस बद्री नारायण मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। लगातार 9 जिलों में पुलिस अधीक्षक रहने का रिकॉर्ड बद्रीनारायण मीणा के नाम है। उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है।

Update: 2024-06-14 13:55 GMT

IPS Badri Narayan Meena

( IPS Badri Narayan Meena Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। बद्री नारायण मीणा छत्तीसगढ कैडर के 2004 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः राजस्थान के रहने वाले है। ग्रेजुएशन के बाद बद्री नारायण मीणा यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। लगातार 9 जिलों की कप्तानी करने के अलावा तीन महत्वपूर्ण रेंज के आईजी रहे हैं। दुर्ग रेंज के दो बार आईजी बद्री नारायण मीणा रहे हैं। कम्युनिटी पुलिसिंग में विश्वास रखने वाले बद्री मीणा क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

बद्रीनारायण मीणा छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईपीएस है। वे मूल रूप से राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के रहने वाले है। उनका जन्म जयपुर में 31 मई 1980 को हुआ है। उनके पिता जनगणना विभाग में कार्यरत थे। बद्री नारायण मीणा से बड़े उनके एक भाई व तीन बहन है। बद्री नारायण मीणा के बड़े भाई श्रवण मीणा उन्हीं के साथ यूपीएससी क्रैक कर 2004 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। पर बाद में उन्होंने फिर से यूपीएससी दिलाकर भारतीय राजस्व सेवा आयकर विभाग की नौकरी ज्वाइन कर ली। जयपुर के ही सनफ्लावर पब्लिक स्कूल से बद्री नारायण मीणा ने दसवीं तक शिक्षा ग्रहण की। राजकीय उच्चतर माध्यमिक शासकीय विद्यालय पोद्दार से उन्होंने ग्यारहवीं व बारहवीं उत्तीर्ण की। 12वीं के बाद उन्होंने जयपुर के ही राजस्थान कॉलेज से सन 2000 में ग्रेजुएशन पुरी कर बैचलर ऑफ़ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की।

यूपीएससी में सलेक्शन:–

ग्रेजुएशन के बाद बद्री नारायण मीणा ने अपने बड़े भाई के मार्गदर्शन में यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2001 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी परीक्षा दिलाई। यूपीएससी 2003 में उन्होंने यूपीएससी क्रैक किया और 2004 बैच के आईपीएस बने। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ।

प्रोफेशनल कैरियर:–

बद्री नारायण मीणा ने 27 दिसंबर 2004 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। वे बिलासपुर में एडिशनल एसपी रहे हैं। बिलासपुर एसएसपी आईजी भी रहे हैं। उनके बिलासपुर में एडिशनल एसपी के पोस्ट पर ज्वाइन करने से पूर्व सरकंडा थाना क्षेत्र के छठ घाट में कर चर्चित रवि स्वीटी हत्याकांड हुआ था। पोस्टिंग के बाद जिसका खुलासा करने में बद्रीनारायण मीणा का अहम योगदान रहा है। तत्कालीन शिवसेना नगर अध्यक्ष को गिरोह के साथ वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार करना, सरकंडा थाना क्षेत्र श्री विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़ करना आदि उल्लेखनीय कार्य एडिशनल एसपी बिलासपुर रहते हुए बद्री मीणा ने किए हैं।

कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए जाने जाने वाले बद्रीनारायण मीणा 9 जिलों में एसपी व एसएसपी रहें है। वे सबसे पहले बलरामपुर रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक बने। उस वक्त बलरामपुर नया पुलिस जिला बना था। राजस्व जिला गठित नहीं हुआ था। बलरामपुर के बाद बद्री नारायण मीणा कवर्धा, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, दुर्ग के एसपी व एसएसपी रहे। फिर डीआईजी प्रमोशन के बाद 2018 में सेंट्रल डेपुटेशन में आईबी चले गए। वहां से लौटने के बाद दुर्ग एसएसपी रहे। दुर्ग एसएसपी के तत्काल बाद ही वही दुर्ग रेंज के आईजी बन गए। दुर्ग आईजी के साथ ही साथ में रायपुर आईजी का भी प्रभार सम्हाला। उन्होंने लगातार 9 जिलों की कप्तानी की है। और छतीसगढ़ में सबसे अधिक 9 जिलों के एसपी रहने का रिकार्ड उनके नाम पर है। दुर्ग के बाद बद्री नारायण मीणा बिलासपुर रेंज के आईजी बने। बिलासपुर के बाद एक बार फिर से दुर्ग रेंज के आईजी बने। वर्तमान में बद्री नारायण मीणा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ है।

बलरामपुर उनका पहला जिला था। जहां वो एसपी थे। उनकी और तत्कालीन आईजी बीएस मरावी के काफिले पर नक्सिलयों ने अटैक कर दिया था। जिसमे बीएस मरावी घायल हुए थे। नक्सलियों से लोहा लेते हुए उनके एंबुश से निकाल कर बाहर लाये थे। बस्तर में भी वे एसपी रहें। इस दौरान नक्सल आपरेशन चला कर नक्सलियों को पीछे ढकेलने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। न्यायधानी,राजधानी व वीवीआईपी जिले के कप्तानी के दौरान उन्होंने शहरी लॉ एंड ऑर्डर सुधारने में महत्वपूर्ण कदम उठाएं। कार्यकाल के दौरान कई चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से बद्री मीणा ने निपटाए है। उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के द्वारा पदक प्रदान किया गया है। बद्री नारायण मीणा का खेलों के प्रति विशेष लगाव है। वे क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News