IAS Nupur Rashi Panna Biography in Hindi: आईएएस नूपुर राशि पन्ना का जीवन परिचय ( जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस नूपुर राशि पन्ना?

IAS Nupur Rashi Panna Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईएएस नूपुर राशि पन्ना छतीगढ़ कैडर की 2015 बैच की आईएएस हैं। मूलतः झारखंड की रहने वाली नूपुर राशि कभी खेतों में किसानों के साथ रोपा लगाते हुए दिखती हैं तो कभी ग्रामीण युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए दिखती हैं। वे नवगठित सक्ती जिले की पहली कलेक्टर (पहली महिला कलेक्टर भी) रहीं हैं।

Update: 2024-05-20 06:13 GMT

IAS Nupur Rashi Panna

( IAS Nupur Rashi Panna Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। आईएएस नूपुर राशि पन्ना छत्तीसगढ़ कैडर की 2015 बैच की आईएएस अफसर है।विप्रो जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर काम कर चुकी नूपुर ने नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी की है। देश के सबसे कठिन माने जाने वाले बोर में गिर चुके बच्चे राहुल साहू के रेस्क्यू को अंजाम उनके नेतृत्व में दिया गया था। वर्तमान में वे राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी की सीईओ हैं। आइए जानते है उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

नूपुर राशि पन्ना का जन्म झारखंड राज्य के बोकारो में 5 दिसंबर 1984 को हुआ है। उन्होंने दसवीं कक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बोकारो से 88% के साथ उत्तीर्ण की है। बारहवीं कक्षा भी सेंट जेवियर्स स्कूल से 77% के साथ उत्तीर्ण की है। 11वीं 12वीं कक्षा नूपुर राशि पन्ना ने गणित, भौतिकी, रसायन विषयों के साथ उत्तीर्ण की है। साथ ही बायोलॉजी विषय उन्होंने एडीशनल सब्जेक्ट के तौर पर हायर सेकेंडरी में लिया था।

12वीं के बाद बैंगलोर के क्राइस्ट कॉलेज से कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया ग्रेजुएशन में उनका 73% था। फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बिट्स पिलानी कॉलेज से 8. 27 सीजीपीए के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में 63% के साथ एमए की डिग्री भी ली।

परिवार:–

नूपुर राशि पन्ना झारखंड के बोकारो सेक्टर 4D स्टील सिटी की रहने वाली है। उनके पिता जेओ पन्ना स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया से रिटायर्ड मैनेजर हैं। उनकी माता बी पन्ना गणित की शिक्षिका हैं। वह बोकारो के सेक्टर 9 कल्याण विद्यालय की सेवानिवृत्त प्राचार्या रहीं हैं। नूपुर राशि पन्ना कुल तीन बहने हैं। नूपुर तीनों बहनों में सबसे छोटी है। नूपुर की एक बहन बैंक में कार्यरत है जबकि दूसरी बहन एनजीओ में जॉब करती है। नूपुर राशि पन्ना ने अपने बचपन के स्कूल के सहपाठी विपुल जी से शादी की है। विपुल सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं।

यूपीएससी में सलेक्शन:–

नूपुर विप्रो कंपनी बंगलौर में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर काम करती थी। वह यूएसए में भी कार्यरत रही हैं। सिविल सेवा में आने की चाह के चलते नूपुर राशि नौकरी के साथ ही यूपीएससी को चार अटेम्प्ट दिए पर पर्याप्त समय न दे पाने के चलते वह सलेक्शन से चूक गई। फिर यूपीएससी की तैयारी में कंसंट्रेट करने के लिए विप्रो की नौकरी छोड़कर दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। पर अपनी आर्थिक ज़रूरतें पूरी करने दिल्ली में रहकर अपने रहने–खाने, टेस्ट सीरीज व किताबों का खर्च वहन करने नूपुर राशि ने एक बार फिर दिल्ली में ही नौकरी की शुरुआत की।

नूपुर राशि पन्ना इंडियन एग्रीकल्चर स्टैटिस्टिक्स रिसर्च सेंटर में सीनियर रिसर्च फेलो की जॉब करती थीं। इस दौरान उन्हें बीस हजार रुपए वेतन मिलते थे,जिससे नूपुर अपना व अपनी तैयारी का खर्च वहन करती थीं।

नूपुर राशि शाम 6 बजे तक के नौकरी करती थी और नौकरी के साथ ही अपनी पढ़ाई भी करती थी। नूपुर राशि शाम के 6 बजे से लेकर 10 बजे तक नियमित रूप से पढ़ाई करती थी। इसके अलावा जब भी उन्हें समय मिलता यहां तक के नौकरी के लिए आने जाने के दौरान ट्रेन और बस के सफर तक में वे तैयारी करती थी। अपने पांचवें प्रयास में नूपुर को इस मेहनत का फल मिला और वह आईएएस के लिए सलेक्ट हो गई। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर एलॉट हुआ।

प्रोफेशनल कैरियर:–

नूपुर राशि पन्ना ने 7 सितंबर 2015 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। फील्ड ट्रेनिंग के लिए उनकी पहली पोस्टिंग अंबिकापुर जिले में बतौर सहायक कलेक्टर के पद पर हुई। फिर वे महासमुंद जिले के सरायपाली में एसडीएम रहीं। महासमुंद के बाद कोंडागांव जिला पंचायत सीईओ रहीं। कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ रहते ग्रामीणों की आय बढ़ाने उन्होंने रूरबन मिशन के कामों में विशेष योगदान दिया। एनिमल हसबेंडरी के क्षेत्र में उन्होंने विशेष प्रयास किया। इस दौरान अंदरूनी गांवों तक पहुंचकर नूपर राशि ने सरकार की योजनाएं आदिवासियों तक पहुंचाई। नरेगा योजना में फर्जी मस्टर रोल कांड का खुलासा कर प्रोग्राम अधिकारी के खिलाफ एफआईआर करवाया।

कोंडागांव के बाद नूपुर मुंगेली जिले में जिला पंचायत सीईओ रहीं। इस दौरान कोविड का फर्स्ट फेज शुरू हो चुका था। पैदल चल कर वापस आने वाले यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था के साथ ही ग्रामीणों को कोरोना के प्रति महत्वपूर्ण काम किया।

बिलासपुर जिले में एडिशनल कलेक्टर रहीं। बिलासपुर के बाद दुर्ग जिले में एडिशनल कलेक्टर रहीं। दुर्ग के बाद वे नवगठित सक्ती जिले की ओएसडी बनीं। नूपुर राशि पन्ना सक्ती जिला बनने के बाद वहां की पहली कलेक्टर रहीं। साथ ही नूपुर राशि सक्ती की पहली महिला कलेक्टर भी रहीं हैं।

सक्ती जिले में रहते हुए नूपुर राशि पन्ना ने कुपोषण से मुक्ति के लिए अभियान चलाया। वह बच्चों को पूरक पोषक आहार आबंटित करने की व्यवस्था बनाई। जिससे जिले में कुपोषण मुक्ति अभियान काफी सशक्त हुआ। नूपुर राशि पन्ना ग्राउंड टू अर्थ आईएएस हैं। दौरे में जाते वक्त किसानों के साथ खेत में उतरकर रोपा लगाते हुए भी उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। इसके अलावा वह बाइक में भी सवार होकर गांवों में घूम घूम कर जनता की समस्याएं सुलझाती रही हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले ग्रामीण छात्रों को भी एक शिक्षक की भांति नूपुर राशि पन्ना गाइड करती थीं। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए ग्रामीण छात्रों के लिए कोचिंग भी शुरू करवाई। जिनमें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा एनडीए एसएसबी जैसे परीक्षाओं की भी तैयारी करवाई।

2023 का विधानसभा चुनाव भी सक्ती जिले में नूपुर राशि पन्ना ने शांतिपूर्ण ढंग से निर्विघ्न निपटाया। सक्ती जिले में रहते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए नूपुर राशि पन्ना गांव में अधिकारियों के माध्यम से ग्राम चौपाल का आयोजन करवाती थीं। जिनमें ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण अधिकारी करते थे।

बता दे कि सक्ती का ओएसडी नियुक्त होने के साथ ही संसाधन विहीन जिले के मालखरौदा ब्लॉक में स्थित गांव में दस वर्षीय बालक राहुल साहू बोर के लिए खोदे गए खुले गड्ढे में गिर गया था। जिसे आईएएस नूपुर राशि के कुशल नेतृत्व में लगातार 105 घंटों तक अभियान चला कर सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया था। इस दौरान पूरे समय नूपुर राशि ने मौके पर ही रहकर पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड किया था। राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी की सीईओ हैं।

Tags:    

Similar News