IAS ने दिया VRS के लिए आवेदन, नियमों को शिथिल कर सिर्फ एक माह में दी जा रही सेवानिवृत्ति...

Update: 2022-12-18 12:17 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश कैडर के एक और आईएएस अफसर ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है। पूर्व में मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस वरदमूर्ति ने इस्तीफा देकर राजनीतिक पार्टी बना ली थी। इस्तीफा देने वाले अफसर मध्यप्रदेश कैडर के 1993 बैच के अफसर थे।

हाल ही में मध्य प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच के अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा ने भी वीआरएस लेकर राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है. वरद मूर्ति मिश्रा ने अपनी पार्टी बनाने की बात कही है और आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद 1993 बैच के आईएएस अफसर डॉक्टर मनोहर अगनानी ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन दे दिया।


डॉक्टर मनोहर अगनानी मध्यप्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईएएस अफसर है। वे फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में पदस्थ है। उन्होंने बीते 6 दिसंबर को वीआरएस के लिए आवेदन दिया था। अखिल भारतीय सेवाएं (डीसीआरबी) नियम,1958 के नियम 16 (2) के प्रावधानों के अंतर्गत स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए निर्धारित 3 माह के पूर्व नोटिस की शर्त को शिथिल करते हुए डॉक्टर मनोहर अगनानी को भारतीय प्रशासनिक सेवा से 6 जनवरी 2023 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने की अनुमति प्रदान की गई है।

मनोहर अगनानी 6 जनवरी को रिटायरमेंट लेने के बाद राजनीति में जाएंगे या नही इसके कयास लगाए जा रहे है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वरदमूर्ति की वास्तविक भारत पार्टी (वाभापा) में डॉक्टर मनोहर अगनानी शामिल हो सकते है। फिलहाल इसका खुलासा डाक्टर अगनानी ने नही किया है।

Tags:    

Similar News