CG News-CSR Hub: कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी फंड में गड़बड़ी रोकने के लिए कलेक्टर ने बनाई कमेटी, इस तरह करेंगे निगरानी
बलौदाबाजार। सीएसआर की राशि का दुरुपयोग रोकने और नियमों का पालन कराने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में सीएसआर हब का गठन किया गया है। जिला स्तर पर कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व की परियोजनाओं के तहत कई कार्यक्रम चल रहे हैं। उनकी सतत निगरानी, वित्तीय अनियमितताओं को रोकने, सीएसआर नीति का पालन कराने, कंपनी के अंतर्गत गठित सीएसआर एजेंसियों को मार्गदर्शन देने, शासकीय विभाग और सीएसआर एजेंसियों में आपसी समन्वय और अभीसरण से कार्य की आवश्यकताओं का चिह्नांकन करने व जरूरत के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने, जिससे काम के दोहराव को रोका जा सके के उद्देश्य से सीआरएस हब का गठन किया गया है।
ये होंगे सीएसआर हब में:- कलेक्टर पदेन अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, पदेन उपाध्यक्ष पदेन सचिव नोडल अधिकारी सीएसआर, पदेन सदस्य उप संचालक खनिज प्रशासन खनि अधिकारी खनिज विभाग, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, परियोजना समन्वय डीएमएफ, जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, उप सहायक संचालक कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवाएं, कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, क्रेडा, सीएसपीडीसीएल, उप संचालक समाज कल्याण, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त नगरी निकाय, प्रभारी अधिकारी एनआरएलएम, एसबीएम, मनरेगा जिला पंचायत, सदस्य 2 सलाहकार कलेक्टर द्वारा नामांकित, जिले में स्थित 6 औद्योगिक संयंत्र के यूनिट हेड एवं प्रभारी सीएसआर, श्री सीमेंट लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट हिरमी, न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड, न्यू विस्टा लिमिटेड सोनाडीह, अल्ट्राटेक सीमेंट रावन, लीड बैंक मैनेजर कलेक्टर द्वारा नामांकित सलाहकार हेतु कानून, विधि, वित्तीय प्रबंधन, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से संबंधित विशेष योग्यता एवं अनुभव रखते हों।
जिला स्तरीय सी एस आर हब हेतु गठित समिति का मुख्य कार्य इस प्रकार से होगा सीएसआर में योगदान हेतु व्यवसायिक संस्थाओं का चयन करना। व्यवसायिक संस्थाओं की बैठक बुलाकर जनहित के कार्यों हेतु प्रोत्साहित करना। सीएसआर से संबंधित जो भी कार्य किए जा रहे हो उसकी मॉनिटरिंग करना। जहां आवश्यक हो सीएसआर हब में राशि उपलब्ध करवाकर जनहित से गतिविधियां किया जाना। इसके साथ ही अन्य आवश्यक कार्य जो जिला कलेक्टर पदेन अध्यक्ष द्वारा आवश्यक समझा जाये एवं निर्देशित किया जाएगा।