CG first phase voting: 76.42% मतदान का फाइन आंकड़ा: बस्‍तर की सभी 12 सीटों पर बम्‍फर वोटिंग, हर सीट पर पिछली बार से ज्‍यादा मतदान

CG first phase voting: बस्‍तर की 12 सहित पहले चरण की कुल 20 सीटों पर कुल 76.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक दिन पहले हुए मतदान का चुनाव आयोग ने आज फाइनल आंकड़ा जारी किया है। इसमें ज्‍यादातर सीटों पर पिछली बार की तुलना में ज्‍यादा मतदान हुआ है।

Update: 2023-11-08 10:59 GMT

CG first phase voting: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक दिन पहले हुए पहले चरण के लिए कुल 76.42 प्रतिशम मतदान हुआ है। राज्‍य की मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेग कंगाले ने आज प्रेसवार्ता लेकर मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी किया। इसमें 20 में से कुछ एक सीटों को छोड़कर बाकी पर पिछले चुनाव (2018) की तुलना में इस बार ज्‍यादा मतदान हुआ है। बस्‍तर संभाग की सभी 12 सीटों पर इस बार बम्पर वोटिंग हुई है।

जानिए... छत्‍तीसगढ़ में पहले चरण में किस सीट पर हुआ सबसे ज्‍यादा मतदान

राज्‍य की पहले चरण की 20 सीटों में सबसे ज्‍यादा मतदान बस्‍तर विधानसभा सीट पर हुई है। वहां 84.65 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो इस सीट के अब तक के इतिहास का सर्वाधिक है। राज्‍य बनने के बाद 2008 में अस्तित्‍व में आई सीट पर 2018 में 81.10, 2013 में 80.20 और 2008 में 74.80 प्रतिशत मतदान हुआ था।

20 में से 9 पर 80 पार

पहले चरण की 9 सीटों पर मतदान 80 प्रतिशत से ज्‍यादा हुआ है। सबसे ज्‍यादा 84.65 प्रतिशत वोटिंग बस्‍तर सीट पर हुई है। डोगरगढ़ में 84 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीसरे नंबर पर खुज्‍जी सीट है। वहां 82.81 प्रतिशत वोटिंग हुई है। केशकला और कोंडगांव में क्रमश: 81.79 और 81.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह डोंगरगढ़ सीट पर 81.52, चित्रकोट में 80.36 और भानुप्रतापुर में 80 प्रतिशम मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में 20 में से 7 सीटों पर 80 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान हुआ था।

कोंटा और दंतेवाड़ा में बढ़ा, लेकिन बीजापुर में पुराना आंकड़ा

राज्‍य के धुर नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल दंतेवाड़, सुकमा और बीजापुर में हर मतदान कराना बड़ी चुनौती रहती है। नक्‍सल प्रभाव वाले इन क्षेत्रों में लाल आंतक के भय से लोग वोट डालने नहीं निकलते हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे परिस्थितियां बदल रही हैं और मतदान का प्रतिशत भी बढ़ रहा है। दंतेवाड़ा में इस बार 2018 की तुलना में 13 प्रतिशत ज्‍यादा वोटिंग हुई है। पिछली बार वहां लगभग 55 प्रतिशत वोट पड़े थे इस बार यह आंकड़ा 68 के पार चला गया है। इसी तरह कोंटा सीट पर भी इस बार 61 प्रतिशत से ज्‍यादा मतदान हुआ है। लेकिन बीजापुर में अब भी आंकड़ा 50 के नीचे ही है। इस बार भी वहां 46 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 2018 में भी इतनी नहीं वोटिंग हुई थी।




 


Tags:    

Similar News