ब्रेकिंग : तबलीग के 90 सदस्य राज्य भर से चिन्हांकित.. कुछ को क्वेरेंटाईन किया गया तो करीब दो दर्जन से अधिक आईसोलेट किए गए.. दबिश का दौर जारी

Update: 2020-03-31 11:14 GMT

रायपुर,31 मार्च 2020। निज़ामुद्दीन में तबलीग की मजलिस के मसले को लेकर लगातार दबिश का दौर जारी है। स्टेट इंटेलिजेंस के इनपुट पर पूरे प्रदेश में 90 से अधिक तबलीग के सदस्यों को चिन्हांकित कर चिकित्सा सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
तबलीग के ये 90 से अधिक सदस्यों को लेकर यह अहम जानकारी है कि, इनमें से कईयों को क्वेरंटाईन किया गया है तो दो दर्जन से अधिक आईसोलेशन में रखे गए हैं। सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
विदित हो कि 22 मार्च को जबकि लॉकडॉउन शुरु हुआ तब दो हज़ार लोग मौजुद थे। परीक्षण में 24 लोग पॉज़िटिव पाए गए। इस बीच इस खबर में सरकार के होश उड़ा दिए कि, कई लोग लौट गए हैं।
छत्तीसगढ़ में प्रशासन को सहयोग और सफलता मिल रही है, कहीं पर भी कोई असहयोग नहीं मिला है।

Similar News