ब्रेकिंग : मंत्री रविंद्र चौबे ने खुद को किया आइसोलेट …. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पहले ही हो चुके हैं क्वारंटीन… एहितियातन लिया है फैसला

Update: 2020-08-31 03:59 GMT

रायपुर 31 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ के एक और मंत्री ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सूबे के कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेंगे। मंत्री रविंद्र चौबे ने एहितियातन खुद को आइसोलेट करने का फैसला लिया है।

माना जा रहा है कि विधायकों के साथ संपर्क में आने के बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ के दो विधायक कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। बिंद्रा नावागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी और बेमेतरा विधायक आशीष कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, जबकि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पीएसओ और ड्राइव की रिपोर्ट भी संक्रमित आयी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बाद रविंद्र चौबे तीसरे मंत्री है, जिन्होंने एहितियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Similar News