ब्रेकिंग: कोरोना के पांच नये मरीज मिले, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 321…. बिलासपुर में लगातार बढ़ रही है संख्या

Update: 2020-05-29 08:31 GMT

जगदलपुर 29 मई 2020. छत्तीसगढ़ में आज पांच नये कोरोना के मरीज मिले है. जिला बिलासपुर से 2 व जगदलपुर, महासमुंद व दुर्ग से 1-1, कल रात मुंगेली जिले से 1 कोरोना मरीज़ की पहचान की गई थी। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 321हो गई है।

वहीँ बस्तर जिले के करपावण्ड स्थित क्वारेटिन सेंटर में आज कोरोना का दूसरा पॉजिटिव मरीज मिला है। मरीज की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उसे मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी जा रही है। 35 वर्षीय संक्रमित मरीज श्रमिक है। इसी के साथ अब क्वारेटिन सेंटर के अन्य लोगों का भी ब्लड सैम्पल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लिया जायेगा। मरीज मिलने की खबर के बाद पुलिस ने करपावण्ड एरिया को सील कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने की है। छत्तीसगढ़ में अब कुल एक्टिव केस 321 हो गई है।

 

Tags:    

Similar News