ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और प्रदेश के समस्त न्यायालय बंद.. नियमित सुनवाई नहीं होगी.. केवल अति आवश्यक मसलों पर होगी सुनवाई…

Update: 2020-03-23 18:35 GMT

बिलासपुर,23 मार्च 2020।देर शाम जारी एक महत्वपूर्ण आदेश में बताया गया है कि हाईकोर्ट तथा प्रदेश के समस्त न्यायालय कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान की वजह से 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार नीलम चंद्र सांखला के द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित है कि,इस दौरान नियमित सुनवाई नही होगी, ..केवल अति आवश्यक मसलों पर सुनवाई होगी। याचिका अति आवश्यक की श्रेणी में है या नहीं इसका निर्णय न्यायालय करेगी।
सभी कोर्ट से मतलब सभी कोर्ट है, इसका मतलब ज़िला अदालतें, कमर्शियल कोर्ट,फ़ैमिली कोर्ट ,इंडस्ट्रीयल कोर्ट, लेबर कोर्ट सब बंद रहेंग।

इस अवधि में कर्मचारी घर से काम करेंगे और जरुरत पड़ने पर बुलाए जाएंगे और किसी भी स्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Tags:    

Similar News