ब्रेकिंग : अजीत जोगी को फिर आया अटैक, हालत नाजुक….. 48 घंटे में दूसरी बार हुआ कार्डियक अरेस्ट…. डाक्टर अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं

Update: 2020-05-29 08:49 GMT

 

 

रायपुर 29 मई 2020। अजीत जोगी की तबीयत बेहद गंभीर हो गयी है। अब से कुछ देर पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है, जिसके बाद अभी तक उनकी स्थिति कंट्रोल नहीं हुई है। डाक्टरों की टीम लगी हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उनकी तबीयत के बारे में अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दे रही है।

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अभी उनकी तबीयत बेहद नाजुक है, लिहाजा उनकी तबीयत के बारे में कुछ भी बता पाना संभव नहीं है। आपको बता दें कि 48 घंटे के भीतर ये दूसरा अटैक अजीत जोगी को आया है। हालांकि सुबह के मेडिकल बुलेटिन में उनकी स्थिति की बेहतर बताया गया था और बाहरी डाक्टरों की सलाह पर उन्हें स्पेशल मेडिसीन भी दी गयी थी, लेकिन अचानक दोपहर में उनकी तबीयत बिगड़ गयी।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अजीत जोगी गंभीर स्थिति में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। सांस नली में बीज फंसने की वजह से उन्हें पहले रिसपेरेट्री अटैक और बाद में कार्डियक अरेस्ट आया था। तभी से अजीत जोगी वेंटिलेटर पर चल रहे थे।

 

Tags:    

Similar News