बॉलीवुड सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल की कोरोना संक्रमण से मौत, ‘पार्टनर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में कर चुके थे बेहतरीन काम

Update: 2021-04-22 04:33 GMT

मुंबई 22 अप्रैल 2021। बॉलीवुड के फेम सिनेमेटोग्राफर जॉनी लाल का निधन हो गया है। उन्होंने मुम्बई में अपने घर पर आखिरी सांस ली । फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ समेत अन्य कई फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लाल पिछले दो हफ्तों से कोरोना‌ वायरस से जूझ रहे थे। जॉनी के निधन की जानकारी बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्हें श्रद्धाजंलि देते हुए दी है। आर माधवन के अलावा एक्टर तुषार कपूर ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है। आर. माधवन ने जॉनी लाल को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, ‘त्रासदियों की गाथा जारी है और हमने फिल्म रहना है तेरे दिल में के डीओपी को हमेशा के लिए खो दिया है। आप एक अद्भुत व्यक्ति RIP जॉनी लाल सर। आपकी विनम्रता, दयालुता और प्रतिभा बहुत याद आएगी।’


खबरों की मानें तो जॉनी दो हफ्तों से कोरोना का इलाज कर रहे थे। वह एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान कोविड -19 के शिकार हो गये थे। वह सेल्फ क्वारंटाइन होकर अपना इलाज करे थे। लेकिन बीते दिन उनकी तबीतय बिगड़ने लगी। आनन फानन में उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनके एडमिट होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News