बिलासपुर एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का काम शुरू …..C3 कैटेगरी के एयरपोर्ट तैयार करने के कार्यों का महाधिवक्ता ने किया शुभारंभ…. एक महीने के भीतर काम होगा पूरा

Update: 2020-02-13 07:32 GMT
बिलासपुर एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का काम शुरू …..C3 कैटेगरी के एयरपोर्ट तैयार करने के कार्यों का महाधिवक्ता ने किया शुभारंभ…. एक महीने के भीतर काम होगा पूरा
  • whatsapp icon

बिलासपुर 13 फरवरी 2020। बिलासपुर में जल्द हवाई सेवा शुरू होने के आसार बढ़ गये हैं। बिलासपुर एयरपोर्ट के एक्सटेंशन के मद्देनजर उसे C2 से C3 कैटेगरी का एयरपोर्ट बनाने का काम अब शुरू हो गया है। आज एयरपोर्ट एक्सटेंशन के मद्देनजर महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने कामों का शुभारंभ किया।

चकरभाठा एयरपोर्ट डायरेक्टर एनबी सिंह ने बताया कि बिलासपुर बिलासपुर एयरपोर्ट को राज्य सरकार ने सी-3 श्रेणी के हवाई अड्डे के रूप् में विकसित करने का काम एक माह के भीतर पूर्ण हो जायेगा। राज्य शासन की ये कोशिश है कि 72 सीटर हवाई जहाज के उतरने की व्यवस्था डेढ़ महीने के भीतर बिलासपुर हवाई अड्डे में शुरू हो जाये।

इस अवसर पर महाधिवक्ता के साथ विवेक रंजन तिवारी, अतिरिक्त महाधिवक्ता, मतीन सिद्धीकी, उप महाधिवक्ता आशीष श्रीवास्ताव, अधिवक्ता एवं बीडी गुरू अधिवक्त एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारीगण तथा जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News