Sharda Sinha News: लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट, PM मोदी ने फोन कर जाना हालचाल

Sharda Sinha News: छठ महापर्व से पहले बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में आईसीयू में वेंटिलेटर पर है. सोमवार शाम अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है.

Update: 2024-11-05 05:22 GMT

Sharda Sinha News: छठ महापर्व से पहले बिहार की प्रसिद्ध लोकगीत गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में आईसीयू में वेंटिलेटर पर है. सोमवार शाम अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. 

शारदा सिन्हा की हालत नाजुक

जानकारी के अनुसार, लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा कैंसर बीमारी से पीड़ित हैं. शारदा सिन्हा साल 2018 से मल्टीपल मायलोमा(रक्त कैंसर) से जूझ रही हैं. 26 अक्टूबर को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था.सोमवार शाम को शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. आज सुबह मंगलवार को भी उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो रही है.

शारदा सिन्हा की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. अंशुमन सिन्हा ने फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गई है यह खबर इस बार सच है प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है." अंशुमन सिन्हा ने बताया कि 7 से 10 दिन में स्थिति सामान्य भी हो सकती है. लेकिन उनके पल्स रेट में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. कुछ दिन पहले ही शारदा सिन्हा का नया छठ गीत अस्पताल से रीलीज किया गया है.

प्रधानमंत्री ने जाना हाल चाल

वहीँ, मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा का हाल चाल जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा को फोन किया और उनकी चिकित्सा स्थिति के बारे में जानकारी ली है. साथ ही उनके स्वास्थ को लेकर आश्वासन दिया है. 

बताया जा रहा है पिछले माह सितम्बर में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. पति के मौत के बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी. पति की याद में आय दिन उनके बारे में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ लिखकर थी. 20 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन उन्होंने लिखा था, "लाल सिंदूर बिन मंगियों न सोभे....पर सिन्हा साहब की मधुर स्मृतियों के सहारे संगीत यात्रा को चलायमान रखने की कोशिश रहेगी. खास कर आज के दिन सिन्हा साहब को मेरा प्रणाम समर्पित. "

बिहार की कोकिला है शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा लोकप्रिय लोक गायिका और शास्त्रीय गायिका हैं. शारदा सिन्हा अपने मैथिली और भोजपुरी छठ गीत गाने के लिए जानी जाती हैं. शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टुबर 1952 को बिहार के सुपौल में हुआ. इन्हे लोकगीतों के लिए 'बिहार-कोकिला' भी कहा जाता है. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 1980 में की थी. इन्होंने मैथिली, बज्जिका, भोजपुरी के अलावे हिन्दी गीत गाये हैं. शारदा सिन्हा ने अपने विवाह और छठ गीत के लिए मशहूर हैं .उन्होंने अब तक 62 से ज्यादा छठ गीत गाये हैं.

कई फिल्मों में दी है अपनी आवाज

इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के गांव में भी अपनी आवाज दी है. जो काफी हिट हुए हैं. फिल्म मैंने प्यार किया के ‘कहे तो से सजना’, फिल्म हम आपके हैं कौन के बाबुल जो तुमने सिखाया गाना शारदा सिन्हा द्वारा ही गाया गया है. वहीँ गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ जैसी फ़िल्मों में भी गाने गाए हैं. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें साल 1991 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मानित किया. वहीँ 2018 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Tags:    

Similar News