Saran Accident News: सवारियों से भरी पिकअप टायर फटने से पलटी, 5 लोगों की मौत, 15 घायल

Saran Accident News: बिहार में सारण जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार को नेशनल हाइवे-19 पर एक मालवाहक पिकअप गाड़ी का टायर फट गया. जिससे गाड़ी पलट गई.

Update: 2025-06-16 11:51 GMT

Saran Accident News

Saran Accident News: बिहार में सारण जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार को नेशनल हाइवे-19 पर एक मालवाहक पिकअप गाड़ी का टायर फट गया. जिससे गाड़ी पलट गई और 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 गंभीर रूप से घायल हो गए. 

पिकअप का टायर फटा 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा दिघवारा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप नेशनल हाइवे-19 पर हुआ है. एक पिकअप वैन मक्का लादकर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी. तभी पिकअप गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई. वाहन के पलटने उसपर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए. और नीचे दब गए. घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. 

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से सभी दबे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में भर्ती कराया गया. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. 

 पांच लोगों की मौत

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जिनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. मृतकों की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र निवासी राज कुमार पंडित की 48 वर्षीय पत्नी अंजू देवी, राजू बैठा की 50 वर्षीय पत्नी राधिका देवी, श्रवण राम के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, पंचूराम की 15 वर्षीय पुत्री राजलक्ष्मी कुमारी, रामबाबू राम के 07 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. 

बताया जा रहा है हादसे के शिकार सभी लोग दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर रहने वाले थे. सभी अपने मक्के की बोरियों को लेकर हाजीपुर के एक फैक्ट्री में भुनवाने के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 


Tags:    

Similar News