MP Sanjay Jaiswal News: DEO की पत्नी से मिला एक करोड़ रुपया कहां गया? सांसद संजय जायसवाल ने उठाए सवाल

MP Sanjay Jaiswal News:बिहार के बेतिया में विजिलेंस टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में उनके पास से 2 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

Update: 2025-01-24 11:31 GMT
MP Sanjay Jaiswal News: DEO की पत्नी से मिला एक करोड़ रुपया कहां गया? सांसद  संजय जायसवाल ने उठाए सवाल
  • whatsapp icon

MP Sanjay Jaiswal News: बिहार के बेतिया में विजिलेंस टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में उनके पास से 2 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इस मामले में करोड़पति जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए रजनीकांत प्रवीण को सस्पेंड कर दिया है. वहीँ इस मामले में बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सवाल उठाये हैं. 

सांसद संजय जायसवाल सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, बिहार सरकार और माननीय शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार जी का आभार. हम सबों की लिखित शिकायत पर उन्होंने उचित कार्रवाई किया और विजिलेंस का छापा जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर पड़ा. 

जिला शिक्षा पदाधिकारी का भी आभार क्योंकि 4 महीने पहले मैंने 20 सूत्री की बैठक में माननीय मंत्री जनक राम के सामने कहा था कि पश्चिमी चंपारण में भ्रष्टाचार भी भगवान जैसे सर्वव्यापी हो गया है. मेरी यह बात जिले के कुछ लोगों को बहुत बुरी लगी थी क्योंकि सच हमेशा कड़वा होता है.  जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में सच्चाई सबके सामने आ गई है. परंतु मुझे एक शक भी है. चुनाव के दरमियान इसी जिला शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी का एक करोड़ रूपया कैश बेतिया मुफस्सिल थाना के सामने पकड़ा गया था. बिना किसी प्रचार के पूरी रकम कहां मैनेज हो गई किसी को पता भी नहीं चला. 

इसी प्रकार कहीं इस रेड का भी हश्र यही नहीं हो इसके लिए बिहार सरकार को विशेष मॉनिटरिंग करनी चाहिए. अभी भी किसी को पता नहीं है कि बाकी 6 स्थान पर विजिलेंस ने कितनी रकम पकड़ी या बेतिया में गिनती सही में कितनी हुई. राशि का इतना बड़ा हेर फेर कि पहले 3 करोड़, फिर एक करोड़ 87 लाख और अब कहीं-कहीं एक करोड़ 27 लाख की खबर आ रही है. आम जनता से भी मैं हमेशा अनुरोध करता हूं कि आज हर किसी के जेब में मोबाइल मौजूद है. कृपया भ्रष्टाचारियों की ऑडियो और हो सके तो वीडियो रिकॉर्डिंग जरूर बनाएं क्योंकि कोर्ट मे सिर्फ सबूत चलता है. 


Tags:    

Similar News