Motihari News: मानवता शर्मसार, महिला को डायन बताकर पीटा, जबरन पिलाया मल; अस्पताल और थाने से नहीं मिली मदद
Motihari News: मोतिहारी के भोपतपुर थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा गया। अस्पताल और थाने से मदद न मिलने पर एसपी जनता दरबार से एफआईआर के आदेश।
मोतिहारी | 29 जनवरी 2026: बिहार के मोतिहारी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। भोपतपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा गया और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जबरन मल पिलाया गया और शरीर पर मैला भी फेंका गया।
डायन बताकर गांव में की गई बेरहमी से पिटाई
पीड़िता के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति के बेटे की गुजरात में मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाया और बेटे की मौत के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया। इसी आरोप पर महिला के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका एक दांत टूट गया।
सदर अस्पताल में इलाज से इनकार का आरोप
मारपीट के बाद पीड़िता इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची। आरोप है कि शरीर पर मैला लगे होने का हवाला देकर अस्पताल में उसका इलाज नहीं किया गया। इसके बाद मजबूरी में उसे एक निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराना पड़ा।
थाने में भी नहीं दर्ज हुई शिकायत
इलाज के बाद पीड़िता शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस ने उसका आवेदन तक लेने से मना कर दिया, जिससे पीड़िता को न्याय के लिए उच्च अधिकारियों तक जाना पड़ा।
एसपी जनता दरबार के बाद दर्ज होगी एफआईआर
न्याय न मिलने पर पीड़िता पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
डायन प्रथा कुरीति पर फिर सवाल
यह घटना एक बार फिर बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब भी मौजूद डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों और पीड़ितों को समय पर प्रशासनिक सहायता न मिलने की गंभीर स्थिति को उजागर करती है।