Bahubali Anant Kumar Singh: कौन है बाहुबली अनंत कुमार सिंह, बेशुमार दौलत के मालिक! नीतीश कुमार को चांदी से तौल कर की थी राजनीति में एंट्री

Bahubali Anant Kumar Singh: बिहार के मोकामा में बुधवार को छोटे सरकार के नाम से मशहूर पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग कई राउंड हुई. जिसमे अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ.

Update: 2025-01-23 08:14 GMT
Bahubali Anant Kumar Singh: कौन है बाहुबली अनंत कुमार सिंह, बेशुमार दौलत के मालिक! नीतीश कुमार को चांदी से तौल कर की थी राजनीति में एंट्री
  • whatsapp icon

Bahubali Anant Kumar Singh: बिहार के मोकामा में बुधवार को छोटे सरकार के नाम से मशहूर पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच फायरिंग कई राउंड हुई. जिसमे अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ. फायरिंग मामले में 3 केस दर्ज किया गया है.अनंत सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है.

क्या है मामला

दरअसल,  बुधवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह नौरंगा जलालपुर के दौरे पर थे. अनंत सिंह नौरंगा जलालपुर गांव में आम लोगों से मिली कुछ शिकायतों के निराकरण को लेकर वहां पहुंचे थे. वो लोगों की समस्या सुन रहे थे तभी सोनू-मोनू गैंग के लोगों ने फारयिंग कर दी. फिर अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर गोलीबारी हुई. करीब 60 से 70 राउंड फायरिंग हुई. इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

अनंत सिंह के खिलाफ FIR

बताया जा रहा है, इस घटना में शहनौरा निवासी उदय यादव के गर्दन में गोली लगी है, जो जख्मी हैं. जिसे इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीँ मामले में देर रात 3 केस दर्ज किया गया है. जिसमे पहला केस सोनू-मोनू की मां ने दर्ज कराई है. सोनू-मोनू की मां की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर में अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर केस दर्ज कराया गया है. दुसरा केस मुकेश नाम के शख्स ने सोनू-मोनू और उसके समर्थकों पर किया है. वहीँ तीसरा केस पुलिस ने अनंत सिंह और सोनू मोनू और दोनों के समर्थकों पर किया है. 

पुलिस अधिकारियों का आरोप है जब पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तब पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता की. पुलिस को उनका काम ठीक से करने नहीं दिया. इसे लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिहाग ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "दिनांक 22.01.25 की संध्या में #पंचमहला थानान्तर्गत ग्राम नौरंगा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई है. इसमें किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. पुलिस द्वारा घटनास्थल से 03 खोखा बरामद किया गया है. साक्ष्यों का संकलन करते हुए घटना की जाँच की जा रही है. 

अनंत सिंह ने बताया मामला   

मामले को लेकर अनंत सिंह ने बताया कि, पंचमहला थाना क्षेत्र के हेमजा गांव में सोनू-मोनू ने एक व्यक्ति के घर पर जबरन कब्जाकर ताला लगा दिया था. उसके बदले रुपयों की मांग की जा रही थी. बुधवार 6 बजे के करीब 10-15 लोग मेरे घर आए थे. उन्होंने हमसे मदद मांगी थी. उनसे कहा गया था, DSP के पास चले जाओ, वो थाने भी गयी लेकिन दरोगा ने उनकी नहीं सुनी उल्टा उसके साथ दुर्व्यवहार किया. वो दुबारा मदद मांगने पहुंची थी. इसी को लेकर वी विवाद सुलझाने और घर का ताला खोलने गांव पहुंचे थे, तभी अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी.

कौन है अनंत सिंह

अनंत सिंह बिहार की राजनीती का चर्चित नाम है. जो बाहुबली अनंत सिंह 'छोटे सरकार' और 'मोकामा के डॉन'  के नाम से भी मशहुर है. एक संमय इनका खूब खौफ था. लोग अनंत सिंह के नाम से कांपते थे. अनंत सिंह सैकड़ों आपराधिक जैसे कत्ल, फिरौती, डकैती, अपहरण और रेप में रह चुके हैं. इतना ही नहीं अनंत सिंह पहली बार जेल गए, उनकी उम्र महज 9 साल की थी. कहा ये भी जाता है अनंत सिंह ने सबकुछ छोड़ कर वैराग्य भी ले लिया था. अनंत सिंह का बिहार की राजनीति में बड़ा नाम रहा है. अनंत सिंह ने नीतीश को भरी सभा में चादी के सिक्कों से तौल दिया था.

Tags:    

Similar News