तीन महिला नक्सली ढेरः दंतेवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 5 लाख की तीन ईनामी महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में फोर्स ने किया ढेर, हथियार बरामद
NPG.NEWS
दंतेवाड़ा, 1 नवंबर 2021। बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में कल शाम पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में फोर्स ने तीन महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिया है।दंतेवाड़ा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्चिंग में निकली डीआरजी की टीम का कल्याण थाना क्षेत्र के अडवाल और कुंजेरा गांवों के बीच रविवार शाम मुठभेड़ हो गई। डीआरजी की एक टीम सर्च अभियान पर निकली थी। मुठभेड़ के बाद डीआरजी टीम ने तीन महिला नक्सलियों के शव सहित एक 12 बोर की बंदूक, दो देशी रिवाल्वर, एक मजेल-लोडिंग गन, दो आईईडी, तार, माओवादी साहित्य बरामद किया है। मृतक महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचाकी, गीता मरकाम और ज्योति उर्फ भीमी नुप्पो के रूप में हुई है। तीनों पर पांच-पांच लाख का ईनाम था। तीनों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था।