Third phase of voting in Chhattisgarh: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू: CG की 7 सहित देश की 93 सीटों के लिए वोटिंग, राज्य में 1 करोड़ 39 लाख वोटर करेंगे 168 प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला

Update: 2024-05-07 01:50 GMT
  • whatsapp icon
Live Updates - Page 2
2024-05-07 08:15 GMT

6 घंटे में 46 प्रतिशत तक पहुंचा मतदान, रायगढ़ सबसे आगे और बिलासपुर सबसे पीछे, जाने छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग का हाल 

छत्‍तीसगढ़ की 7 सीटों पर 6 घंटे में 46 प्रतिशत मतदान हो पाया। रायगढ़ में वोटिंग की रफ्तार अच्‍छी है। दोपहर 1 बजे तक करीब 56 प्रतिशत लोग वोट कर चुके हैं। वहीं बिलासपुर में वोटिंग का आंकड़ा मुश्किल से 40 प्रतिशत के करीब पहुंच पाया। रायगढ़ के बाद सबसे ज्‍यादा करीब 52 प्रतिशत मतदान सरगुजा में हुआ है। रायपुर में 40, दुर्ग में करीब 47 और जांजगीर चांपा में 43 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News