सड़क हादसा, भड़की भीड़ ने बस जलाई : टाटा मैजिक और बस की भिड़ंत.. 6 गंभीर.. सोलह घायल
मुंगेली,3 दिसंबर 2021। साल्हेघोरी में बस और टाटा मैजिक की भिड़ंत हो गई। बेहद तेज रफ़्तार में हुई भिड़ंत में सोलह लोग घायल हुए हैं,जबकि 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।
सामान्य घायलों को लोरमी अस्पताल लाया गया है, जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों को बिलासपुर रेफर किया गया है।
भड़की भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया है। पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है।