Raipur News: वन विभाग और जीएसटी विभाग का फाइनल में होगा भिड़ंत: ट्राइबल महिला टीम ने रोमांचक मैच में खाद्य औषधि विभाग को दी शिकस्त

Raipur News:

Update: 2025-01-07 14:24 GMT

Raipur News: नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

आज का पहला मैच जीएसटी 11 और स्वास्थ्य विभाग के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएसटी 11 ने शानदार पारी खेलते हुए 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए। जिसमें ओम बघेल और आशीष ने 34 रन की पारी खेली।

संचालनालय स्वास्थ्य विभाग की टीम 8 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। इस तरह जीएसटी 11 की टीम ने शानदार जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। जीएसटी 11 के खिलेश को 14 रन बनाने और 4 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

दूसरा मैच पुलिस मुख्यालय और वन विभाग के बीच खेला गया। पुलिस मुख्यालय की टीम ने तेज शॉर्ट्स लगाते हुए 8 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर धुंआधार बैटिंग करते हुए 68 रन बनाए। जिसमें कमल ने 29 रन और बलराम ने 24 रन का योगदान दिया।

वन विभाग की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। वन विभाग के कमलेश साव को शानदार बैटिंग करने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


तीसरा मैच महिला क्रिकेट ट्राइबल फाइटर्स और खाद्य एवं औषधि के बीच खेला गया। ट्राइबल फाइटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 66 रन बनाए, जिसमें मिनाक्षी ने 33 और पूर्णिमा ने 28 रन बनाए।

खाद्य एवं औषधि की टीम 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही सकी। इस तरह ट्राइबल फाइटर्स ने मैच जीतकर महिला क्रिकेट फाइनल में अपनी जगह बनाई। ट्राइबल फाइटर्स की पूर्णिमा को शानदार बैटिंग कर 28 रन बनाने के लिए वूमेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आज के गरिमामय आयोजन के दौरान राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा,संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, जगदीप बजाज,लोकेश वर्मा,सुरेंद्र मार्कण्डेय,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News