सड़क हादसे में एक की मौत: भतीजी के साथ भाई को देखने अस्पताल जा रहे शख्स की मौत..... भतीजी घायल
धमतरी 2 फरवरी 2022. सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गयी. घटना केरेगांव थाना इलाके के कुकरेल जी पास की है. जानकारी के मुताबिक चंद्रहास सोरी पिता गेंदलाल सोरी उम्र 45 वर्ष निवासी नचकारपारा गढ़डोंगरी थाना सिहावा अपनी भतीजी इंदु के साथ धमतरी सरकारी अस्पताल में भर्ती अपने बड़े भाई को देखने मोटर सायकल से जा रहा था. तभी ककुरेल के पास सड़क हादसा में मौके पर मोके पर ही मृतु हो गई जबकि भतीजी इंदु घायल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.