खाताधारक का फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली रकम, उपडाकपाल गिरफ्तार

Update: 2022-11-06 10:04 GMT

बिलासपुर । खाताधारक का फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकालने के मामले में उपडाकपाल को गिरफ्तार किया गया है। घटना 2018 की है। डाकपाल के रिटायर्मेंट के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मित्र विहार कालोनी बिलासपुर निवासी जे एस मुदलियार का मुख्य डाकघर में खाता था। उनके खाते से बिना विड्राल फॉर्म भरे 74,900 रुपये 25 मार्च 2011 को निकाल लिए गए थे। वही 4 अक्टूबर 2018 को भी 70 हजार निकाल लिए गए थे। इसके उपरांत 29 सितंबर 2018 को भी 25 हजार रुपये इनके खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर निकाल लिए थे। जिस पर जेएस मुदलियार ने सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

सिविल लाइन पुलिस ने मामले को जांच व विवेचना में लिया था। जांच में पता चला कि रोशन कौशिक सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर पदस्थ थे। और विड्राल फार्म में उपडाकपाल रोशन कौशिक का हस्ताक्षर था। व आहरण भज रोशन कौशिक के कार्यकाल में होना मिला। जिस पर पुलिस ने तत्कालीन सहायक पोस्टमास्टर रोशन कौशिक (62) जो अब रिटायर्ड हो चुके है को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News