कल बिलासपुर में PM मोदी: कार्यक्रम स्थल के आसपास नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित...

Update: 2023-09-29 11:02 GMT

बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की सभा 30 सितम्बर को बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगी। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को नो ड्रोन फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। अगर इसके बाद भी किसी ने ड्रोन उड़ाया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिलासपुर कलेक्टर ने इस बाबत आदेश भी जारी किया है। नीचे पढ़ें जारी आदेश...


PM Narendra Modi Visit in Bilaspur: PM मोदी की सुरक्षा के लिए एक ADG, दो IG, चार DIG, दर्जन भर एसपी लेवल के अधिकारी रहेंगे तैनात

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। बिलासपुर में उनकी बड़ी सभी आयोजित की गई है। वे भारतीय वायु सेना के विमान से 1.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकाप्टर से वे बिलासपुर जाएंगे। आम सभा के बाद वे 4.35 बजे रायपुर लौटेंगे और यहां से 4.50 बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए एआईजी के नेतृत्व में एसपीजी की एक टुकड़ी आज बिलासपुर पहुंच गई। लोकल लेवल पर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगाई है। एडीजी हिमांशु गुप्ता को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Prime Minister Modi's Bastar visit: 30 के बाद फिर 3 अक्‍टूबर को आएंगे पीएम मोदी, छत्‍तीगसढ़ से देश को देंगे बड़ी सौगात, दौरे की तैयारी तेज

Prime Minister Modi's Bastar visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके ठीक 3 दिन बाद फिर प्रधानमंत्री का छत्‍तीसगढ़ दौरा प्रस्‍तावित है। यह दौरा छत्‍तीसगढ़ ही नहीं देश के लिए भी खास होगा, क्‍योंकि मोदी 03 अक्‍टूबर को छत्‍तीसगढ़ देश को बड़ी सौगात देंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Tags:    

Similar News