Begin typing your search above and press return to search.

PM Narendra Modi Visit in Bilaspur: PM मोदी की सुरक्षा के लिए एक ADG, दो IG, चार DIG, दर्जन भर एसपी लेवल के अधिकारी रहेंगे तैनात

PM Narendra Modi Visit in Bilaspur: PM मोदी की सुरक्षा के लिए एक ADG, दो IG, चार DIG, दर्जन भर एसपी लेवल के अधिकारी रहेंगे तैनात
X
By Sandeep Kumar

PM Narendra Modi Visit in Bilaspur रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। बिलासपुर में उनकी बड़ी सभी आयोजित की गई है। वे भारतीय वायु सेना के विमान से 1.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से हेलिकाप्टर से वे बिलासपुर जाएंगे। आम सभा के बाद वे 4.35 बजे रायपुर लौटेंगे और यहां से 4.50 बजे नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए एआईजी के नेतृत्व में एसपीजी की एक टुकड़ी आज बिलासपुर पहुंच गई। लोकल लेवल पर उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगाई है। एडीजी हिमांशु गुप्ता को सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ आईजी अजय यादव, आईजी संजीव शुक्ला और एसपी बिलासपुर संतोष सिंह को सह प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा दर्जन भर एसपी स्तर के अधिकारी, कई दर्जन डीएससपी, सीएसपी, इंस्पेक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। देखिए ड्यूटी चार्ट...




मिनट टू मिनट कार्यक्रम: देखें-30 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर दौरा का पूरा कार्यक्रम



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story