Jungle Safari: जंगल सफारी में 51 दिन में 9 वन्‍य जीवों की मौत: वन मंत्री ने बताया इनमें 3 की मृत्‍यु स्‍वभाविक, इस कारण मर गए बाकी जानवर...

Jungle Safari: नवा रायपुर में बसाए गए जंगल सफारी में वन्‍य जीवों की मौत का मामल आज विधानसभा में उठा। वन मंत्री केदार कश्‍यप वहां जानवरों की मौत पर पूरी रिपोर्ट सदन में दी है।

Update: 2024-02-14 08:45 GMT

Jungle Safari

Jungle Safari: रायपुर। नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में 51 दिनों (1 दिसंबर 2023 से20 जनवरी 2024) के बीच कुल 9 वन्‍य जीवों की मौत हुई है। इनमें 2 काला हीरण व एक चीतल की मौत स्‍वभाविक है। वहीं, एक नील गाय की मौत प्रसव के दौरान हुई। एक कोटरी अत्‍यधिक ठंड के कारण दम तोड़ दिया। 2 नील गायों की मौत की वजह आंतरिक चोट बताई गई है। एक चौसिंगा व एक चीतल की मौत निमोनिया के कारण हुई है।

वन मंत्री केदार कश्‍यप ने यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी है। वन मंत्री ने बताया है कि जंगल सफारी में 2 वन्‍यप्राणी डॉक्‍टर रखे गए हैं। मंत्री ने यह भी बताया है कि वन्‍य जीवों के संबंध में जू कीपर्स पहली सूचना वन्‍यप्राणी डॉक्‍टरों को देते हैं।


यह भी पढ़ें- जंगल सफारी में बड़ी लापरवाही: 17 चोसिंगों की मौत के मामले की जांच में कई चौकाने वाले खुलासे, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Jungle Safari Raipur: 25 नवंबर से 29 नवंबर के दरमियान जंगल सफारी में हुई हुई 17 चोसिंगो की मौत के मामले की जांच के लिए मुख्य वन संरक्षक सह फील्ड डायरेक्टर उदंती सीता नदी द्वारा गठित की गई तीन सदस्य जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। गौरतलब है कि चोसिंगा शेड्यूल एक का संकटग्रस्त वन्य प्राणी है जंगल सफारी में 25 नवंबर को पांच, 26 नवंबर को तीन, 27 नवंबर को पांच, 28 नवंबर को दो तथा 29 नवंबर को दो कुल 17 की मृत्यु हो गई थी। इस खबर को विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Tags:    

Similar News