जिंदा जल गई बुजुर्ग: आधी रात मकान में लगी आग और 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, बरसों से अकेले जीवनयापन कर रही थी

किचन में पड़ा था शव, काफी मात्रा में कचरा भी जमा था, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

Update: 2022-04-27 08:18 GMT

रायपुर, 27 अप्रैल 2022। राजधानी में देर रात एक मकान में आग लगने से 70 साल की बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। घटना मंगलवार की देर रात खम्हारडीह क्षेत्र में हुई। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे। घर का दरवाजा तोड़कर घुसे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।


पुलिस के मुताबिक वीआईपी रोड पर अशोका रत्न सोसायटी के आगे एक मकान में 70 साल की नीलम घोष रहती थीं। आसपास के लोगों के मुताबिक वह पिछले 10-15 सालों से अकेले रह रही थीं। वह पढ़ी-लिखी थी, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की भी जानकारी सामने आ रही है। वहीं लोगों का कहना है कि बुजुर्ग महिला देर रात मवेशियों और कुत्तों को खाना खिलाती थी। वह पॉलीथिन और प्लास्टिक बॉटल भी जमा करती रहती थी। पुलिस टीम जब पहुंची, तब भी लाश के आसपास के प्लास्टिक बॉटल और कचरा जमा था। घर में जरूरत के सभी सामान भी उपलब्ध थे। खम्हारडीह पुलिस के मुताबिक फॉरेंसिक जांच में ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Tags:    

Similar News