CG पुलिस ट्रांसफर: दो टीआई लाइन अटैच, एसआई को मिला प्रभार, 7 पुलिसकर्मियों के तबादले
POLICE CG
जांजगीर-चाम्पा। पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल ने7 पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश में अकलतरा थाना प्रभारी लखेश केंवट व मुलमुला थाना प्रभारी कृष्णचंद मोहले को हटा दिया गया है। अकलतरा थाने में ओपी कुर्रे को थाना प्रभारी बनाया गया है। वो अब तक पामगढ़ थाना प्रभारी का चार्ज सम्हाल रहे थे। वही उपनिरीक्षक सनत मात्रे को सायबर सेल से पामगढ़ थाने का प्रभार दिया गया है। देखें आदेश: