VIDEO-हाथियों का डेरा: कोरबा के जंगलों में 50 से ज्यादा हाथियों का डेरा, लोग दहशत में, वन विभाग ने किया अलर्ट....
कोरबा. कोरबा वनमंडल के अलग-अलग रेंज में 50 से ज्यादा हाथियों ने पिछले कुछ समय से डेरा डाल दिया है. फिलहाल तीन झुंड की जानकारी सामने आ रही है. इसमें करतला रेंज के पीडिया जंगल में दर्जनभर हाथी हैं. इस झुंड में एक बच्चा भी है, इसलिए यह काफी आक्रामक है. इसी तरह कुदमुरा रेंज के लबेद जंगल में 27 और रजगामार के केराकछार में 18 हाथियों का एक झुंड लगातार मूवमेंट कर रहा है. इससे लोग डरे हुए हैं. देखिए वीडियो...
छत्तीसगढ़ में मानव-हाथी द्वंद्व बड़ी समस्या बन चुका है. हाथियों का झुंड जंगल छोड़कर अब शहरों की ओर कूच करने लगा है. कोरबा जिला प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ-साथ बड़े हिस्से में जंगल है. यही वजह है कि यहां हाथियों की आवाजाही बनी रहती है. फिलहाल हाथियों के एक-दो नहीं, बल्कि तीन झुंड ने डेरा जमा लिया है, जो गांवों के आसपास चारे-खाने की तलाश में घूमते रहते हैं. वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कराई गई है. साथ ही, लोगों को जंगल के भीतर जाने से मना किया गया है. वन विभाग की टीमें गश्त कर रही हैं.