CG में दिनदहाड़े लूट और हत्या से सनसनी: राजधानी से लगे अम्लेश्वर के सर्राफा दुकान में लूट, व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या

Update: 2022-10-20 10:40 GMT
CG में दिनदहाड़े लूट और हत्या से सनसनी: राजधानी से लगे अम्लेश्वर के सर्राफा दुकान में लूट, व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या
  • whatsapp icon

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लूट के दौरान दुकान संचालक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर ज्वेलरी दुकान के अंदर दो युवक घुसे और संचालक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर सोने चांदी के ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल अवस्था में दुकान के संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद दोनों आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, घटना दुर्ग अमलेश्वर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक स्थित सम्रद्धि ज्वेलर्स की है। आज दोपहर करीब 1 बजे दो युवक दुकान में घुसे और अपने पास रखे धारदार हथियार से संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। कुछ समझ पाते इससे पहले ही संचालन सुरेंद्र कुमार सोनी खून से लथपथ हालात में जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद दोनों आरोपी दुकान में रखे सोने चांदी की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों ने सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज रायपुर में सुरेंद्र की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है, जिनका अबतक के कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Tags:    

Similar News