CG Janjgir Champa News: अनैतिक व्यापार का खुलासाः मेला ग्राउंड के पास चल रहा था देहव्यापार, पुलिस पहुंची तो चार महिला सहित छह पकड़ाए इस हालत में

Update: 2023-11-25 14:17 GMT
CG Janjgir Champa News: अनैतिक व्यापार का खुलासाः मेला ग्राउंड के पास चल रहा था देहव्यापार, पुलिस पहुंची तो चार महिला सहित छह पकड़ाए इस हालत में
  • whatsapp icon

जांजगीर चांपा। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट चलाने वाली संचालिका, तीन महिला और दो युवकों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है। संचालिका पिछले कई दिनों से अपने घर पर ही देहव्यापार चला रही थी। मोहल्ले वालों की शिकायत के बाद शिवरीनाराण पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

दरअसल, शिवरीनारायण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेला ग्राउंड के पास स्थित मकान द्रौपदी भट्ट जो अपने घर में अवैध रूप से महिलाओं को बुलाकर पिछले कई दिनों से देह व्यापार करा रही है। इस सूचना के बाद एसपी विजय अग्रवाल ने SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये पते पर रेड कार्यवाही की गई।

पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो आपत्तिजनक हालत में महिलाएं और पुरुष मिले। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर सभी को पकड़ा गया। पकड़े गए महिला और पुरुषों के कब्जे से अनैतिक धंधे के पैसे तथा आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई। साथ ही घटनास्थल से मोटर साइकिल, मोबाइल भी जब्त किया गया। नीचे देखें वीडियो...

Full View

पुलिस ने थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 503/2023 धारा 3,4,5, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम1956 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नाम आरोपी

1:- ईश्वर साहू पिता छेदुरम साहू उम्र 38 वर्ष टाटा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़

2:- चूड़ामणि मानिकपुरी पिता पलटू राम उम्र 25 वर्ष निवासी बरसेली थाना बलौदा बाजार

3:- संचालिका, एवम तीन अन्य महिलाएं

Tags:    

Similar News