Budget Session of CG Assembly: 13487 करोड़ का अनुपूरक बजट पास: वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया इसमें किसके लिए क्‍या है खास...

Budget Session of CG Assembly: छत्‍तीगसढ़ विधानसभा ने आज चालू वित्‍तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट को पास कर दिया है। विपक्षी सदस्‍यों की सदन में गैर मौजूदगी में यह 13 हजार 487 करोड़ रुपए का तृतीय अनुपूरक अनुमान विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हुआ।

Update: 2024-02-06 13:29 GMT

Budget Session of CG Assembly: रायपुर। अनुपूरक बजट पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के लिए समर्पित सरकार है और हमारे बजट में हर वर्ग के उत्थान और समाज के कल्याण की भावना समाहित है। मोदी की एक और गारंटी को पूरा करने के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कृषक उन्नति योजना के लिए 12 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। मोदी की गारंटी में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से खरीदने का वादा किया गया था। वर्तमान में धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को अंतर की राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा। चौधरी ने तृतीय अनुपूरक अनुमान चर्चा पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी महत्वाकांक्षी “जनमन योजना” के अंतर्गत हमारे विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के लोगों की कनेक्टिविटी के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका के लिए 195 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। अनुपूरक अनुमान में श्री रामलला (अयोध्या धाम) दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार बिजली बिल हाफ योजना के लिए 32 करोड़ 32 लाख रूपए, आयुष्मान भारत जन आरोग्य प्रधानमंत्री योजना हेतु 350 करोड़ रूपए, सिम्स में आवश्यक निर्माण कार्य के लिए 15 करोड़ रूपए, नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 38 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।

वित्‍त मंत्री ने सदन को बताया कि राज्य में सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक आधी दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए हॉफ बिजली बिल योजना अंतर्गत इस वर्ष के बजट में प्रावधान के अतिरिक्त 32 करोड़ 32 लाख रुपये का प्रावधान इस अनुपूरक बजट में किया गया है। इसके अतिरिक्त भिलाई स्टील प्लांट के वितरण लाईसेंसी एरिया में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों में भी उपरोक्तानुसार ही आधे बिल की राहत प्रदान करने हेतु 4 करोड़ 74 लाख रुपये का प्रावधान इस अनुपूरक बजट में किया गया है।

राज्य के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है। शिक्षक संवर्ग के वेतन आदेश भुगतान के लिए 200 अनेक अतिरिक्त प्रावधान अनुपूरक बजट में किया गया है। आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय के लिए 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान इस अनुपूरक बजट में किया गया है।

भारत सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों, कला, हस्तशिल्प एवं ऐसी सभी वस्तुएं, जो स्थानीय स्तर पर उत्पादित होती है, उन्हें एक ही मार्केट प्लेस पर विक्रय हेतु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्यों की राजधानी में यूनिटी मॉल बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस अनुपूरक में यूनिटी मॉल के निर्माण हेतु 19 करोड़ रुपये का प्रावधान किय गया है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत इस अनुपूरक में 10 करोड़ रुपये का प्रावधन किया गया है। सिम्स बिलासपुर के भवन में आवश्यक तात्कालिक मरम्मत कार्य हेतु इस अनुपूरक में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सखी वन स्टाफ सेंटर के भवन निर्माण हेतु इस अनुपूरक में 5 करोड़ 12 लाख रुपये का प्रावधान इस अनुपूरक में किया गया है। हमारी सरकार के संकल्प पत्र में हमने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादा किया है, हम उसको पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को दी गई मोदी की गारंटी को शत् प्रतिशत पूर्ण करने के प्रति हम वचनबद्ध हैं। एक-एक करके सभी वादों को पूरा किया जा रहा है और यह अनुपूरक हमारे वादों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक और ठोस कदम है। यह हमारा एक लघु प्रयास है। जनता द्वारा हमें दिए गए जनादेश और आशीर्वादस्वरूप अभूतपूर्व समर्थन का हम आभार जताते हैं।


Full View


Tags:    

Similar News