Bilaspur News: वन विभाग में ट्रांसपोर्टर से बिल पास करने एकाउंटेंट ने मांगी रिश्वत, वीडियो वायरल...

Update: 2023-08-12 13:12 GMT

Bilaspur News : बिलासपुर। वन विभाग अंतर्गत संचालक वन विकास निगम में अकाउंटेंट के द्वारा रिश्वतखोरी करने का वीडियो सामने आया हैं। वन विकास निगम में पदस्थ अकाउंटेंट के द्वारा ट्रांसपोर्टर से बिल पास करने के एवज में 7 हजार रुपए लेनदेन की बातचीत की जा रही है। बातचीत का वीडियो बना ट्रांसपोर्टर ने वायरल किया है।

बिलासपुर के मंगला चौक में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड कोटा परियोजना मंडल के मंडल प्रबंधक का कार्यालय है। यहां अश्वनी यादव अकाउंटेंट असिस्टेंट के पद पर पदस्थ है। विभाग में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले एक ट्रांसपोर्टर ने उनका वीडियो बना कर वायरल किया है। ट्रांसपोर्टर के काम का बिल विभाग में लगा है जिसे काफी दिनों से पास नहीं किया जा रहा था। ट्रांसपोर्टर अपना बिल पास करवाने के लिए काफी दिनों से दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान था। पर यहां अकाउंटेंट असिस्टेंट कमीशन लिए बिना बिल पास नहीं कर रहा था। गुरुवार को ट्रांसपोर्टर फिर से अपना बिल पास करवाने के लिए असिस्टेंट अकाउंटेंट से मिलने पहुंचा था। इस दौरान पहले वह बिल पास करने की आवाज में 5 हजार तक रकम देने की बात कह रहा था। पर बात नहीं बनने पर वह 2 हजार तक बढ़ाकर कुल 7 हजार रुपए देने के लिए तैयार हो गया। यहां देखिए वीडियो...

उसके बाद अकाउंटेंट असिस्टेंट अश्वनी यादव ने बाजू के कमरे में बैठे अपने अधीनस्थ किसी सिदार को रकम देने की बात कही। वीडियो वायरल होने के बाद अब तक दागी सहायक लेखापाल पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। वन विकास निगम के कार्यालय में बाबू गिरी हावी होने से ठेकेदार परेशान है। वही लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आम जनता में इसकी जमकर चर्चा हो रही है।

Full View

Tags:    

Similar News