Bilaspur High Court: बैंक मैनेजर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज: रायपुर में 2 करोड़ रुपये गबन करने का है आरोप, कोर्ट ने कहा..

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने राजधानी रायपुर के इंडियन बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर जिसके ऊपर दो करोड़ के गबन का आरोप है, अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि बैंक सार्वजनिक धन का सबसे बड़ा संरक्षक होता है। काम करने वाले अफसरों से लेकर कर्मचारियों का ईमानदार होना आवश्यक है। बेईमानी के लिए कहीं काई जगह नहीं है।

Update: 2024-10-06 05:50 GMT

Bilaspur High Court: बिलासपुर। राजधानी रायपुर के इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर नियोजित विश्वास पर धोखाधड़ी का पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। 2 करोड़ 13 लाख 71 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। विश्वास ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एनके व्यास ने धोखाधड़ी के आरोपी पूर्व ब्रांच मैनेजर की याचिका को खारिज कर दिया है।

जमानता याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस व्यास ने अपने फैसले में लिखा है कि बैंक सार्वजनिक धन का सबसे बड़ा संरक्षक होता है। बैंक में काम करने वाले अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में नैतिकता और ईमानदारी होना बेहद जरुरी है। अफसर इसी तरह धाेखाधड़ी करते रहे तो लोगों का भरोसा ही उठ जाएगा।

 क्या है मामला

इंडियन बैंक दोंदेखुर्द ब्रांच के मैनेजर ने विधानसभा थाने में पूर्व ब्रांच मैनेजर नियोजित बिश्वास के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार पूर्व ब्रांच मैनेजर ने विभिन्न खाताधारकों के एकाउंट से कुल 2 करोड़ 13 लाख 71637 रुपए निकाले। राशि आरटीजीएस एनईएफटी के माध्यम से अपने एसबीआई खाते में ट्रांसफर किया। शिकायत के आधार पर विधानसभा पुलिस थाना के अफसरों ने आईपीसी की धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

 याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट को यह दी जानकारी

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कोर्ट को बताया कि बैंक प्रबंधन ने तथ्यों को छिपाकर अधिक राशि बताई गई है। उसने बैंक को 73 लाख 50 हजार रुपए वापस कर दिए हैं। बैंक ने स्वयं 77 लाख 50 हजार रुपए के नुकसान का आकलन किया है। मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को इंडियन बैंक को भी पक्षकार बनाने का निर्देश दिया है।

Tags:    

Similar News