NPG डेस्क I एक दिल दिहला देने वाला मामला सामने आया है. मची भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 11 अन्य घायल हो गई. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ एक साड़ी वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई. तिरुपत्तूर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वानियामबाडी में थाईपुसम के अवसर पर आज एक व्यक्ति द्वारा मुफ्त 'वेश्टि' और साड़ियां बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. वहां करीब 1,000 से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं.
दरअसल, तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में वानियामबाडी के के पास बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. जानकारी के लिए बता दें कि थाईपूसम हिंदू तमिल समुदाय द्वारा थाई के तमिल महीने में पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला त्योहार है. इसी को लेकर एक व्यक्ति द्वारा मुफ्त साड़ी बांटी जा रही थीं.मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने कि थाईपुसम के अवसर पर एक व्यक्ति द्वारा बांटी जा रही मुफ्त 'वेष्टी' और साड़ियों के लिए टोकन लेने के लिए भीड़ जुटी थी. जिसमें भगदड़ में चार महिलाओं की मौत हो गई. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी.