39 चोरी मामलों का खुलासा..आरोपियो से चार लाख नगदी बरामद.. यूपी से पकड़ाए चोर
अंबिकापुर,5 अप्रैल 2022। सरगुजा पुलिस ने 39 चोरी के मामलों में शामिल दो आरोपियो को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है। ये दो आरोपी अंबिकापुर के बाबूपारा में रहकर सूने मकानों की रैकी करते थे और बीते दो बरसों में शहर के 39 चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
इन 39 मामलों में कोतवाली में तीन जबकि गांधीनगर में 36 मामले दर्ज हैं।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जिन दो आरोपियो पिंटू पांडेय और बाबू खान को पकड़ा है उनमें से पिंटू पांडेय के खिलाफ रींवा में भी चार चोरी के मामले दर्ज हैं।
सरगुजा पुलिस ने जानकारी दी है कि, चोरी के गहनों को रींवा के निखिल सोनी के पास बेचा जाता था। निखिल के क़ब्ज़े से 458 ग्राम सोने की पट्टी बरामद की गई है।तीनों आरोपियो से कुल 458 ग्राम सोना,2.5 किलोग्राम चाँदी और चार लाख से उपर नक़दी बरामद किया गया है।