बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में नहीं होगी 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची परीक्षाएं….माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश… इस आधार पर दिये जायेंगे परीक्षार्थियों को नंबर

Update: 2020-05-13 12:52 GMT

रायपुर 13 मई 2020। 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना की वजह से प्रदेश में 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षा अब नहीं होगी। इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर परीक्षा को बीच में रद्द करने का आदेश दिया था। परीक्षा के बाकी बचे सबजेक्ट का नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेगा।

राज्य सरकार ने इस बाबत निर्देशित कर दिया है। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने NPG से इस बाबत पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि…

“राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी बची परीक्षा अब नहीं होगी, बाकी बचे सबजेक्ट के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिये जायेेंगे”

आपको बता दें कि इससे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी कर दिये हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा है कि जो छात्र आंतरिक परीक्षा में अनुतीर्ण रहे हैं, उन्हें एवरेज मार्क्स दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News