बैंक छुट्टी: आज से पांच दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, निपटा ले जरुरी काम, नहीं तो होगी परेशानी… देखें पूरी लिस्ट

Update: 2021-07-17 13:35 GMT

नईदिल्ली 18 जुलाई 2021. यदि आपको बैंक में कोई जरूरी काम है तो याद रखें अगले चार दिनों तक कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां हैं. हालांकि छुट्टियां कई राज्यों में कॉमन नहीं हैं जिसकी वजह से कई जगहों पर बैंक खुले नजर आएंगे. आरबीआई के अनुसार जुलाई महीने में कुल 15 छुट्टियां हैं. आरबीआई के अनुसार 18 जुलाई को रविवार होने की वजह से सभी बैंकों में ताले लटके नजर आएंगे.

19 जुलाई को गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु के कारण गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा. 20 जुलाई को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बकरीद मनाया जायेगा जबकि बाकी जगह पर बकरीद का अवकाश 21 जुलाई को होगा. इस दिन आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक खुले रहेंगे.

जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टी का लिस्ट

18 जुलाई : रविवार

19 जुलाई : गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु

20 जुलाई : बकरीद

21 जुलाई : बकरीद

24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार, बैंकों की छुट्टी

25 जुलाई- रविवार

Tags:    

Similar News