अजय देवगन के फैन्स के लिए बुरी खबर, 16 एकड़ में फैले फिल्‍म सेट को किया गया ध्‍वस्‍त, शूटिंग थी बाकी, जानिए वजह

Update: 2020-05-30 07:32 GMT

मुंबई 30 मई 2020. कोरोना की वजह से दहशत फैली हुई है। रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। देश में इस बीमारी से बचाव के लिए 31 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है। पिछले दो महीने से किसी भी शूटिंग नहीं हो रही है और ऐसे में मेकर्स का करोड़ों का नुकसान हो रहा है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का सेट ध्वस्त कर दिया गया है। अब ऐसी ही खबर अजय देवगन से जुड़ी सामने आई है।

इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने कहा, ‘हमने यह फैसला देश की मौजूदा स्थिति के साथ- साथ मानसून के नजदीक आने पर भी लिया।’ उन्होंने बताया कि फिल्म के अधिकांश दृश्यों को जमीन पर ही फिल्माया जाना है और आने वाला मानसून सेट खराब कर सकता है।’

बोनी कपूर ने कहा, ‘मैंने अपनी टीम के साथ इस पर चर्चा करने के बाद सेट को हटाने का निर्णय लिया है। उम्मीद है कि राज्य और केंद्र सरकार फिल्म उद्योग के लिए आने वाले दिनों में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएंगी।’ बोनी कपूर ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को पालन करते हुए, वह सितंबर से ‘मैदान’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।’

बोनी कपूर ने आगे कहा, ‘हमारी ज्यादातर टीम विदेश से है, इसलिए जब तक टीम भारत नहीं आती, हम शूटिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाएंगे। उम्मीद है कि एक बार लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद, फिर से काम शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार द्वारा जारी नियमों के तहत।’

रिपोर्ट के अनुसार, सेट को ध्‍वस्‍त करने के दो कारण है. पहले तो ये कि सेट काफी समय से बनकर तैयार है लेकिन शूटिंग ही नहीं हो पा रही है. सेट को बनाए रखने में 5 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक खर्च होता है. ऐसे में भारी नुकसान हो सकता है. दूसरा मानसून का आना. मुंबई में कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम आनेवाला है ऐसे में सेट प्रभावित हो सकते हैं.

अजय देवगन की ‘मैदान’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि सिर्फ 30 दिनों का शूट ही बाकी था. पिछले दिनों ही फिल्‍म का पोस्‍टर जारी किया गया था. पहले यह इसी साल फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में डेट बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई.

Tags:    

Similar News