YouTube Sleep Timer Feature: YouTube में जल्द आएगा नया स्लीप टाइमर फीचर, अपने आप बंद हो जाएगी वीडियो, जानिए इसकी पुरी डिटेल्स...

YouTube Sleep Timer Feature Coming Soon: YouTube आपके लिए 'स्लीप टाइमर' फीचर ला रहा है। अब आप तय कर सकेंगे कि आपकी वीडियो कितनी देर बाद खुद बंद हो जाए। यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होगा।

Update: 2024-08-10 15:18 GMT

YouTube Sleep Timer Feature: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें रात में YouTube पर वीडियो देखते-देखते नींद आ जाती है? और फिर सुबह उठकर आपको याद आता है कि वीडियो तो पूरी रात चलती रही और फोन की बैटरी भी खत्म। अगर हाँ, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। YouTube जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है जिससे आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

YouTube ला रहा है 'स्लीप टाइमर' फीचर

यह नया फीचर है 'स्लीप टाइमर'। इस फीचर की मदद से आप पहले से तय कर सकेंगे कि आपकी वीडियो कितनी देर बाद अपने आप बंद हो जाए। मतलब अब आपको रात में वीडियो बंद करने के लिए बार-बार उठने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बस टाइमर सेट करें और निश्चिंत होकर वीडियो का आनंद लें।

आप सोच रहे होंगे कि यह टाइमर कैसे सेट होगा? तो यह बेहद आसान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, YouTube प्रीमियम यूजर्स को 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट और 60 मिनट के टाइमर ऑप्शन मिलेंगे। यानी आप अपनी सुविधानुसार कोई भी टाइमर चुन सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि वीडियो पॉज होने पर आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा, जिससे आप चाहें तो टाइमर को आगे बढ़ा भी सकेंगे।

कब तक आएगा यह स्लीप टाइमर फीचर?

लेकिन सवाल यह है कि यह फीचर कब तक सभी के लिए उपलब्ध होगा? फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज़ कर दिया जाएगा।

Spotify को मिलेगी टक्कर

YouTube के इस नए फीचर से सीधा मुकाबला म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify से होगा, जहाँ स्लीप टाइमर फीचर सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि YouTube का यह दांव कितना कारगर साबित होता है।

स्लीप टाइमर के अलावा AI फीचर भी होगा लॉन्च

स्लीप टाइमर के अलावा, YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर गूगल जेमिनी AI टूल भी लाने वाला है। यह टूल खास तौर पर क्रिएटर्स के लिए बेहद मददगार साबित होगा। इसकी मदद से क्रिएटर्स को वीडियो टॉपिक, थंबनेल आदि के लिए बेहतरीन सुझाव मिलेंगे, जिससे उनकी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा लोग देख सकेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फीचर इस साल 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News