“राहुल गांधी ने बघेल और सिंहदेव को दिया चकमा, अब छत्तीसगढ़ के नए सीएम कवासी लखमा”……सियासी टेंशन के बीच दिनभर सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाकिया श्लोगन का भी चला दौर…..अजय चंद्राकर से लेकर लोगों के किस तरह के मीम्स से लोग ठहाके लगाने पर हुए मजबूर… पढ़िये

Update: 2021-08-27 11:22 GMT

रायपुर 27 अगस्त 2021। सोशल मीडिया भी बड़ी अजीब है! लोगों को बस मौका मिलना चाहिये। आज जब पूरा दिन छत्तीसगढ़ के लिए सियासी लिहाज से सस्पेंस से भरा हुआ था, तो भी सोशल मीडिया में सक्रिय कुछ लोगों ने मजाक बनाने का जरिया निकाल ही लिया। कई जगह मीम्स बने, तो कई जगहों पर अजब-गजब लोगों ने नारे गढ़ लिये। देर शाम जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेतृत्व परिवर्तन की तमाम अटकलों पर विराम लगाया तो छत्तीसगढ़ में एक श्लोगन बड़ी तेजी से वायरल हुआ। इस श्लोगन को जिस किसी ने भी देखा अपनी हंसी नहीं रोक पाया। श्लोगन कुछ इस प्रकार था….

BIG BREAKING :

राहुल गांधी ने बघेल और सिंहदेव को दिया चकमा,

अब छत्तीसगढ़ के नए सीएम कवासी लखमा

ये तो बात थी देर शाम की, लेकिन उसके पहले पूरे दिन कोई ना कोई श्लोगन लिखकर टेंशन से भरे सियासी माहौल को हल्का बनाने का काम जरूर किया। इस कड़ी में अजय चंद्राकर का ट्वीट भी काफी गुदगुदाने वाला रहा। अजय चंद्राकर ने अपने ट्वीटर वाल पर एक कार्टून शेयर किया था, इस VIDEO कार्टून को जिसने भी देखा, वो उसे दोबारा देखे बिना नहीं रह सका…..चंंद्राकर ने लिखा- छत्तीसगढ़ सरकार (कांग्रेस) का छत्तीसगढ़ के ढाई साल के विकास की नवीनतम फिल्म O.T.T. और NETFLIX पर रिलीज

इससे पहले सुबह से ही एक और श्लोगन खूब चर्चा में रहा… दरअसल ये श्लोगन दिल्ली में गूंजे उस नारे का रिमिक्स था, जिसमें सिंहदेव के प्रशंसकों ने कहा था… छत्तीसगढ़ डोल रहा है… बाबा-बाबा बोल रहा है… उसी का रिमिक्स बनाकर कुछ क्रिएटिव लोगों ने नारा वायरल किया… कि

छत्तीसगढ़ डोल रहा है…

रमन सिंह ठीक रहिस, बोल रहा है ..

इसके अलावे भी कई कई मीम्स और श्लोगन पूरे दिन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में तैरते रहे…

 

Similar News