एडिशनल DCP, 1 इंस्पेक्टर और 2 अन्य पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव…. डीसीपी की भी होगी अब कोरोना टेस्टिंग, विभाग में हड़कंप

Update: 2020-05-12 16:16 GMT

नई दिल्ली 12 मई 2020। दिल्ली के शाहदरा जिले के एडिशनल डीसीपी और उनके ऑफिस स्टाफ के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी की रिपोर्ट मंगलवार को आई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। यह जांच तब की गईं, जब हाल ही में उनके एक ऑफिस स्टाफ में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला। इसके बाद जब टेस्ट किए गए तो अब एडिशनल डीसीपी सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

एडिशनल डीसीपी के ऑफिस स्टाफ में अभी कई और लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकि है। फिलहाल, जिनकी कोरोना जांट पॉजिटिव आई है, वह सभी क्वारंटाइन हो गए हैं। जब हमने आखिरी बार रोहित राजबीर से बात की थी तब वह अपने दफ्तर में थे। उन्होंने बताया था कि वह क्वारंटाइन होने जा रहे हैं।

बता दें कि एडिशनल डीसीपी ने कुछ दिन पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा का ठीक होने के बाद डीसीपी दफ्तर में स्वागत किया था। ऐसे में अब हो सकता है कि डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा का भी कोरोना टेस्ट किया जाए। क्योंकि, जाहिर है कि एक ही दफ्तर में होने पर संपर्क में आने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं।
Tags:    

Similar News