काम नहीं मिलने पर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की हो गई ऐसी हालत… अब कर्मचारी को सैलरी देने तक के नहीं है पैसे, कहा- ‘पैसे मांगने पर नंबर को कर देती है ब्लॉक

Update: 2020-10-27 10:15 GMT

मुंबई 28 अक्टूबर 2020. पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके एक कर्मचारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अभिनेत्री के एक्टिंग स्कूल में बतौर टीचर काम कर चुके राजेश पाण्डेय का कहना है कि श्वेता उनके तकरीबन 52 हजार रुपए नहीं लौटा रही हैं। पिछले दो साल से वे अपने पैसे के लिए श्वेता से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि वे उसका जवाब नहीं दे रही हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया कि ‘वो पिछले पांच सालों से श्वेता तिवारी की एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सिखाते थे। साल 2012 से उनकी अकेडमी से जुड़े थे, जहां तकरीबन 10-15 बच्चों को नियमित तौर से एक्टिंग सीखाते थे। दुर्भाग्यवश दो साल पहले श्वेता को अपना एक्टिंग स्कूल बंद करना पड़ा था। क्योंकि वहां बच्चे नहीं आते थे। हालांकि, उन्होंने राजेश को आश्वासन दिया था कि वो उनके पैसे दे देंगी। लेकिन अब दो साल हो गए हैं, ना ही उन्होंने उनकी बची सैलरी दी और ना ही इनकम टैक्स के नाम पर काटे हुए पैसे दे रही हैं।’

राजेश ने आगे कहा कि वो एक स्त्री है, उनका मैं खूब सम्मान करता हूं लेकिन उनका ये रवैया माफी के लायक नहीं है। ऐसे वक्त में जब पैसे किसी के पास नहीं हैं, मैं कहां जाऊं और किससे मदद मांगू। कितने लोगों के लिए श्वेता तिवारी एक प्रेरणा है। लोग उन्हें पसंद करते है लेकिन उनका दूसरा चरित्र भी है, जिसे मैं देख रहा हूं। खुद की हालत पर शर्मिंदा हूं। मेरे पास खाना खाने तक के पैसे नहीं है। उम्मीद है कि श्वेता (Shweta Tiwari) मेरी मेरे पैसे लौटा देंगी। श्वेता तिवारी राजेश पाण्डेय

Tags:    

Similar News