97 लाख लोगों को हुआ कोरोना…… पिछले 24 घंटों में 1.76 लाख नए केस आए, 5 हजार लोगों की मौत…..चीन में फिर कोरोना का शुरू हुआ कहर

Update: 2020-06-26 03:27 GMT

नयी दिल्ली 26 जून 2020। कोरोना महामारी दुनियाभर में तेजी से अपने पैर पसारती जा रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 97 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 90 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 52 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के करीब 66 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 10 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 62 लाख से अधिक है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क अमेरिका है. अमेरिका में 25 लाख से ज्यादा लोग अबतक कोरोना संक्रमित चुके हैं. एक लाख 26 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 37,907 मामले सामने आए और 595 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में 40,673 मामले सामने आए और 1,180 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक सरकार ने बताया कि मेक्सिको में कोरोनावायरस से 25,000 से ज्यादा मौत और 2,00,000 से ज्यादा संक्रमण के केस आ चुके हैं.

 

Tags:    

Similar News